Michael Vaughan: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ का पहला मुकाबला हैदराबाद में खेला गया था. मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को 28 रनों से शिकस्त दी थी. पहला टेस्ट जीतने के साथ इंग्लैंड ने सीरीज़ में 0-1 की बढ़त हासिल कर ली है, लेकिन फिर भी टीम के पास सीरीज़ जीतने का मौका है. पूर्व कप्तान माइकल वॉन का मानना है कि मेज़बान भारत अभी भी सीरीज़ जीतने का प्रबल दावेदार है.


पूर्व इंग्लिश कप्तान ने 'द टेलीग्राफ' के लिए अपने कॉलम में लिखा, "मुझे लगता है कि अभी भी भारत सीरीज़ जीतने का प्रबल दावेदार है क्योंकि वो इस पर प्रतिक्रिया देंगे. लेकिन भारत इस बारे में खुद ही अनुमान लगाएगा कि कौन सी पिच तैयार करनी है. मैं नहीं जानता कि पिचें इससे ज़्यादा टर्न कैसे ले सकती हैं. मैंने सीरीज़ से पहले कहा था कि मुझे लगता है भारत को टर्न वाली पिचों के बजाय ज़्यादा सपाट विकेट तैयार करना चाहिए."


जीता हुआ मुकाबला हारा भारत


बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ भारत ने जीता हुआ पहला टेस्ट गंवाया. मुकाबले में टीम इंडिया करीब 3 दिनों तक आगे रही, लेकिन तीसरे दिन के आखिरी समय से इंग्लैंड ने पलटवार करना शुरू किया और चौथे दिन मुकाबला अपने नाम कर लिया. पहली पारी में बैटिंग करने के बाद टीम इंडिया ने 190 रनों की बढ़त हासिल कर ली थी और फिर दूसरी पारी के लिए बैटिंग पर उतरी इंग्लैंड के 163 रनों पर पांच विकेट भी गिरा लिए थे. लेकिन फिर ओली पोप ने 196 रनों की शानदार पारी खेल इंग्लैंड का स्कोर 420 रन पर पहुंचाया और फिर भारत को 231 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे वो हासिल नहीं  कर सके. लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम 202 रनों पर ही ढेर हो गई. इस तरह उन्हें 28 रनों से हार झेलनी पड़ी


 


ये भी पढे़ं...


Noor Ahmad: गुजरात टाइटंस के जादूई स्पिनर ने दक्षिण अफ्रीका में बिखेरा जलवा, टी20 में झटका पहला 'फाइव विकेट हॉल'