IND vs ENG: इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर Nasser Hussain ने बताई पांचवा टेस्ट रद्द होने की असली वजह, जान लीजिए
Manchester Test Match: इंग्लैंड (England) के तमाम दिग्गज क्रिकेटर पांचवा टेस्ट मैच रद्द होने के बाद भड़क गए हैं. लेकिन नासिर हुसैन (Nasser Hussain) की राय अलग है.
Nasser Hussain Statement: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच मैनचेस्टर (Manchester) में खेला जाने वाला पांचवा टेस्ट मैच रद्द होने के बाद इंग्लैंड के तमाम दिग्गज क्रिकेटर इसके लिए आईपीएल (IPL) और बीसीसीआई (BCCI) को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. तमाम लोगों ने कहा कि आईपीएल की वजह से ऐसा फैसला लिया गया. हालांकि इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन (Nasser Hussain) की राय सबसे अलग है. उन्होंने इसके लिए किसी खिलाड़ी या बोर्ड को जिम्मेदार नहीं ठहराया है. उन्होंने बताया है कि आखिर क्यों इस टेस्ट मैच को रद्द करना मजबूरी बन गया था.
क्या बोले नासिर हुसैन
नासिर हुसैन ने एक ब्रिटिश अखबार के कॉलम में लिखा है कि भारत और इंग्लैंड के बीच आखिरी टेस्ट मैच रद्द होने की सबसे बड़ी वजह भारतीय टीम का बेहद व्यस्त शेड्यूल है. उन्होंने कहा कि इस टेस्ट सीरीज के 4 दिन बाद ही भारतीय टीम को आईपीएल खेलने के लिए जाना था. यही वजह रही कि जब कोरोना संक्रमण भारतीय स्क्वायड में फैला, तो खिलाड़ी इस मैच को लेकर काफी चिंतित हो गए. हालांकि उन्होंने कहा कि मैच को रद्द करने का फैसला आईपीएल को देखते हुए ही लिया गया.
बोले- फैंस के लिए लग रहा बुरा
नासिर हुसैन ने कहा कि सबसे बुरा उन फैंस के लिए लग रहा है, जो दूर से यात्रा करके इस मैच के लिए आए थे. उन्होंने कहा कि मैच रद्द होने का सबसे ज्यादा नुकसान फैंस को झेलना पड़ा है. उन्होंने कहा कि भले ही लोगों को मैच के टिकट के पैसे वापस मिल जाएंगे, लेकिन इसके अलावा ट्रैवलिंग और होटल समेत तमाम खर्चे बेकार चले गए. इसके अलावा उन्हें इस सीरीज का दिलचस्प मुकाबला भी नहीं देखने को मिला.
कोरोना के खतरे के कारण रद्द हुआ था मैच
भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री और स्क्वायड के कुछ लोगों के कोरोना संक्रमित होने के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी पांचवा मैच नहीं खेलना चाहते थे. उन्हें डर था कि अगर वह कोरना की चपेट में आ गए तो उन्हें 10 दिन इंग्लैंड में आइसोलेशन में रहना होगा. यही वजह रही कि टीम ने पांचवा मैच खेलने में दिलचस्पी नहीं जताई. हालांकि यह मैच रद्द होने के बाद क्रिकेट जगत में यह चर्चाओं का विषय बना हुआ है. इंग्लैंड के तमाम क्रिकेटर्स ने इसे निराशाजनक बताया है.
यह भी पढ़ेंः