IND vs ENG: विराट कोहली के आक्रामक रवैये पर इंग्लैंड के इस पूर्व कप्तान ने दिया बड़ा बयान, जानें क्या कहा
IND vs ENG: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को उनके आक्रामक रवैये के लिए भी जाना जाता है. नासिर हुसैन के अनुसार इंग्लैंड सपोर्टर उन्हें खास पसंद नहीं करते, लेकिन विराट को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है.
IND vs ENG: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को उन की शानदार बल्लेबाजी और कप्तानी के साथ साथ मैदान पर उनके आक्रामक रवैये के लिए भी जाना जाता है. उनकी इस आक्रामकता को लेकर अक्सर मैदान के बाहर भी बात होती रहती है. अब इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने भी विराट के आक्रामक रवैये को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि, इंग्लैंड के सपोर्टर भले उन्हें कितना ही नापसंद करें विराट को इस से कोई फर्क नहीं पड़ता है. वो जिस एग्रेशन के साथ खेलते हैं वैसे ही खेलेंगे. बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट कल से लीड्स के मैदान पर खेला जाना है.
डेली मेल के साथ बातचीत में नासिर हुसैन ने कहा, "चाहे कोई भी टीम हो मैदान पर कोहली लगातार विपक्षी खिलाड़ियों के खिलाफ अपना आक्रामक रवैया बरकरार रखते हैं. मैं दावे से कह सकता हूं कि, कई खिलाड़ी उनके खिलाफ खेलना पसंद नहीं करते होंगे. साथ ही इंग्लैंड के सपोर्टर भी उन्हें खास पसंद नहीं करते. लेकिन विराट को इन सब से कोई फर्क नहीं पड़ता है."
हुसैन ने कोहली को लेकर शेयर किया एक मजेदार वाकया
इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ने कोहली को लेकर एक मजेदार वाकये का भी जिक्र किया. उन्होंने बताया, "मुझे याद है जब डंकन फ्लेचर टीम इंडिया के कोच थे. मैंने उस दौरान उनसे कोहली को लेकर बात की थी. तब उन्होंने मुझे बताया था कि विराट एक विनर हैं और वो हर कीमत पर अपने इस जीत को जज्बे को बनाए रखना जानते हैं."
साथ ही हुसैन ने कहा, "आप मैच से पहले होने वाले ट्रेनिंग सेशन में भी उनके रवैये को देख सकते हैं. अपनी टीम के साथी खिलाड़ियों के साथ फुटबॉल या अन्य कोई गेम खेलने के दौरान भी विराट उतने ही आक्रामक रहते हैं."
कोहली की बल्लेबाजी फॉर्म को लेकर नासिर ने कही ये बात
कोहली की बल्लेबाजी को लेकर भी नासिर हुसैन ने बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा कि, "कोहली का लक्ष्य सीरीज जीतना है. जब तक इंडिया जीत रही है तब तक वो अपनी बल्लेबाजी फॉर्म को लेकर परेशान नहीं होंगे." उन्होंने कहा, "कोहली भारत के लिए इस सीरीज को जीतने का महत्व समझते हैं. वो अपने आपको अगले तीन टेस्ट मैचों के नतीजों के आधार पर जज करेंगे ना कि वो कितने रन बनते हैं इस आधार पर."
यह भी पढ़ें
PAK vs AFG ODI Series: Afghanistan-Pakistan के बीच ODI सीरीज टली, दोनों बोर्ड का आपसी सहमति से फैसला