IND vs ENG: भारत ने ओवल के मैदान पर खेले गए चौथे टेस्ट में कल इंग्लैंड के ऊपर एतिहासिक जीत दर्ज कर सीरीज में 2-1 की अजेय बढ़त बना ली. टेस्ट मैच के आखिरी दिन 368 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की पैनी गेंदबाजी के आगे इंग्लैंड की पारी बुरी तरह लड़खड़ा गई और टीम 210 रनों पर ऑल आउट हो गई. ओवल के इस मैदान पर ये भारत की 50 सालों में पहली जीत है.


इस से पहले ओवल में भारत ने 1971 में टेस्ट मैच जीता था. भारत ने कल मैच की चौथी पारी में इंग्लैंड को जीत के लिए 368 रनों का लक्ष्य दिया था. जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 210 रनों पर ही सिमट गई और भारत ने 157 रनों से जीत हासिल की. भारत की ओर से उमेश यादव ने तीन, बुमराह, जडेजा और शार्दुल ठाकुर ने 2-2 विकेट लिए. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने कई और रिकॉर्ड भी अपने नाम किए हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में.


दूसरा मौका जब भारत ने पहली पारी में 200 से कम रन बनाने के बाद भी जीता मैच 



भारत के क्रिकेट इतिहास में ये दूसरा मौका था जब भारत ने पहली पारी में 200 से कम रन बनाने के बाद भी मैच में जीत दर्ज की हो. टीम इंडिया की पहली पारी 191 रनों के स्कोर पर सिमट गई थी. भारत ने इस से पहले 2018 में दक्षिण अफ़्रीका के खिलाफ भी ऐसा ही मैच जीता था. जोहानसबर्ग टेस्ट में टीम इंडिया ने पहली पारी में 187 के स्कोर पर आउट होने के बावजूद मैच अपने नाम किया था. 

 

ओवल में पचास साल बाद जीती टीम इंडिया 

 

ओवल के इस एतिहासिक मैदान पर टीम इंडिया ने 50 साल बाद जीत हासिल की है. साथ ही ये यहां इंग्लैंड के खिलाफ 14 टेस्ट मैचों में टीम की दूसरी जीत है. टीम इंडिया ने पहली बार 1971 में ओवल में टेस्ट मैच जीता था, जब उसने चौथी पारी में मिले 173 रनों के स्कोर को पार किया था. टीम इंडिया ने इस मैच में चार विकेट से जीत दर्ज की थी. 

 

टीम इंडिया ने 1986 में आखिरी बार इंग्लैंड में सीरीज के दो टेस्ट जीते थे 

 

टीम इंडिया ने आखिरी बार 1986 में इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज के दो टेस्ट अपने नाम किए थे. उस साल टीम ने 2-0 से इंग्लैंड के खिलाफ जीत दर्ज की थी. साथ ही ओवल टेस्ट की ये जीत विराट कोहली की बतौर कप्तान इंग्लैंड में तीसरी जीत है. जिसके बाद वो यहां दौरे पर आने वाले सबसे सफल भारतीय कप्तान बन गए हैं. इस से पहले ये  रिकॉर्ड महान ऑलराउंडर कपिल देव के नाम दर्ज था. जिन्होंने कप्तान के तौर पर इंग्लैंड में दो टेस्ट मैच जीते थें.    

 

रोहित की टेस्ट में आठ सेंचुरी भारत की आठ जीत 

 

ओवल टेस्ट में टीम इंडिया के ओपनर रोहित शर्मा ने 127 रनों की शानदार पारी खेल भारत की जीत की नींव रखी. ये रोहित की टेस्ट मैचों में आठवीं सेंचुरी है. खास बात ये है कि रोहित ने जब भी टेस्ट में सेंचुरी बनाई है टीम इंडिया ने जीत हासिल की है. किसी खिलाड़ी का शतक टीम की जीत में काम आया हो इस मामले में रोहित सबसे आगे हैं. इसके अलावा वारविक आर्मस्ट्रोंग (6 शतक) और ऑस्ट्रेलिया के डेरन लेहमैन (5 शतक) ही दो ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनके पांच से ज्यादा शतक टीम की जीत में काम आए हैं. 

 

यह भी पढ़ें