IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ अब तक के शुरुआती तीन टेस्ट मैचों में भारत के लिए ओपनर रोहित शर्मा सबसे कंसिस्टेंट बल्लेबाज रहे हैं. जेम्स एंडरसन और ओली रॉबिन्सन की स्विंग गेंदबाजी का रोहित ने बखूबी सामना किया है. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर ब्रेड हॉग का भी मानना है कि रोहित एक क्लास प्लेयर हैं और भारत से बाहर टेस्ट मैचों के लिए जिस तरह से उन्होंने अपने खेल को एडज्स्ट किया है उसके लिए वो ज्यादा से ज्यादा तारीफ के हकदार हैं. साथ ही हॉग ने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को एक बड़ा प्लेयर बताते हुए जल्द ही उनके बल्ले से शतक लगने की बात कही है.
रोहित ने अब तक खेले गए तीन टेस्ट में 46 के औसत से 230 रन बनाए हैं, जिसमें दो हाफ सेंचुरी भी शामिल हैं. बता दें कि, हॉग उन लोगों में शामिल रहे हैं जो विदेशी जमीन पर रोहित की बल्लेबाजी को लेकर सवाल उठाते आए हैं. हॉग ने बताया, "रोहित जिस तरह से गेंदों को लेट खेल रहे हैं वो देखने लायक है. मैं उन कमेंटेटर में से एक हूं जो विदेशी धरती पर उनकी तकनीक को लेकर सवाल उठाते आए हैं. लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज में उन्होंने जिस तरह से अपने खेल को एडज्स्ट किया है वो देखने लायक है."
रोहित एक क्लास प्लेयर- हॉग
साथ ही हॉग ने कहा, "भले ही उन्होंने अब तक सीरीज में शतक नहीं लगाया है, लेकिन उन्होंने दिखा दिया है कि वो एक क्लास प्लेयर हैं. भारत से बाहर टेस्ट मैचों के लिए जिस तरह से उन्होंने अपने खेल को एडज्स्ट किया है उसके लिए वो अधिक तारीफ के हकदार हैं. मैं उम्मीद करता हूं की वो शतक के साथ इस सीरीज का अंत करेंगे."
विराट जल्द बनाएंगे शतक
विराट कोहली की बल्लेबाजी को लेकर ब्रेड हॉग ने कहा, "मुझे लगता है कि विराट के बल्ले से जल्द ही शतक आने वाला है. इंग्लैंड के हालात के हिसाब से उन्होंने पिछले कुछ सालों में अपनी तकनीक में काफी बदलाव किया है. तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में उनकी बल्लेबाजी बेहद सधी हुई नजर आ रही थी. अगले टेस्ट में वो इंग्लैंड के गेंदबाजों के लिए सरदर्द साबित हो सकते हैं."
साथ ही विराट की कप्तानी को लेकर हॉग ने बताया, "विराट एक शानदार कप्तान हैं. वो एक ऐसे कप्तान हैं जिनका डर इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के ऊपर बना हुआ है. वो विपक्षी टीम के खिलाफ आक्रामक क्रिकेट खेलते हैं. एक हार के बाद इस तरह से उनकी कप्तानी को लेकर सवाल उठाना सही नहीं है." साथ ही उन्होंने कहा, "एक अच्छा लीडर वो होता है जो मुश्किल हालात में भी हार नहीं मानता और विराट इसमें माहिर हैं. विराट जिस तरह से मैदान पर आक्रामक रहते हैं वो इंग्लैंड को डराता है."
ऋषभ की बल्लेबाजी को लेकर हॉग ने जताई चिंता
हालांकि हॉग ने भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की बल्लेबाजी को लेकर चिंता जताई. उन्होंने कहा, "मुझे ऋषभ पंत की बल्लेबाजी को लेकर चिंता है. तीसरे टेस्ट की चौथी पारी में जब भारत मुश्किल में था तब मुझे वो बहुत कन्फ़्यूजन में लग रहे थे. वो किस तरह से अपनी पारी को एप्रोच करें इस बात को लेकर वो क्लीयर नहीं थे. मुझे लगता है कि टीम प्रबंधन को ऋषभ को अपना नैसर्गिक खेल खेलने देना चाहिए. इंग्लैंड में डिफेंसिव खेल खेलने के लिए ऋषभ के पास अभी ज्यादा अनुभव नहीं हैं."
यह भी पढ़ें
कोरोना काल में स्कूल खोलने पर मेडिकल एक्सपर्ट की राय एक नहीं, जानें किसने क्या कहा?