IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन कल 'हिटमैन' रोहित शर्मा ने शानदार शतक लगाकर टीम इंडिया को मजबूत स्थिति में खड़ा कर दिया है. ये विदेशी सरजमीन पर रोहित का पहला शतक है. साथ ही इस पारी में रोहित ने मोईन अली की गेंद पर छक्का लगाकर अपना शतक पूरा किया और ये भी बता दिया कि उन्हें हिटमैन क्यों कहा जाता है. भारत के पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज विरेंद्र सहवाग और वीवीएस लक्ष्मण ने रोहित की इस शानदार पारी और उनके बल्लेबाजी के खास अंदाज की भी जमकर तारीफ की है. 



वीरेंद्र सहवाग ने ट्विटर पर अपने पोस्ट में लिखा, "शानदार, जबर्दस्त, ज़िंदाबाद. जब हालात कठिन होते हैं तो मजबूत लोग जमकर इनका सामना करते हैं. रोहित शर्मा का विदेशी धरती पर ये पहला शतक असाधारण था. ये एक क्लास पारी थी."


सीरीज के लिए निर्णायक हो सकती है ये पारी 


वहीं भारत के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने कहा है कि रोहित कि ये पारी इस सीरीज में भारत की जीत के लिए निर्णायक साबित हो सकती है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, "एक हाई क्लास प्लेयर ने आज एक टॉप क्लास पारी खेली है. रोहित शर्मा आपको हमारा सलाम. ये पारी इस सीरीज के लिए निर्णायक साबित हो सकती है. टीम इंडिया हमें आगे इस पारी में और अच्छा खेलना है और बड़ी बढ़त हासिल करनी है." 



रोहित ने छक्का लगाकर पूरा किया शतक 


अपनी इस पारी में 94 रनों के स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे रोहित ने मोईन अली की गेंद पर छक्का लगाकर टेस्ट क्रिकेट में अपना आठवां और विदेशी धरती पर पहला शतक पूरा किया. रोहित ने अपनी इस पारी में 256 गेंदो में एक छक्के और 14 चौके की बदौलत 127 रन बनाए. रोहित की इस पारी की बदौलत टीम इंडिया ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक तीन विकेट के नुकसान पर 270 रन बना लिए हैं और उसकी कुल बढ़त 171 रनों की हो गई है. 


यह भी पढ़ें 


Suhas Wins Silver: सिल्वर मेडल विजेता सुहास ने abp से की खास बातचीत, कहा- देश के लिए मेडल जीतना गर्व की बात


Suhas Wins Silver: नोएडा के DM सुहास यथिराज ने रचा इतिहास, बैडमिंटन में सिल्वर मेडल किया अपने नाम