Team India, England T20 Series: भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त इंग्लैंड दौरे पर है. टीम इंडिया को इंग्लैंड में एक टेस्ट, तीन टी20 और फिर तीन वनडे मैच खेलने हैं. पहले पिछले दौरे का बचा हुआ आखिरी (पांचवां) टेस्ट खेला जाएगा. रिपोर्ट के अनुसार, इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में विराट कोहली, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह जैसे स्टार खिलाड़ियों को रेस्ट दिया जा सकता है.
TOI की रिपोर्ट के मुताबिक, आयरलैंड के खिलाफ दो मैचों की टी20 सीरीज खेलने वाली टीम ही इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. अगर ऐसा होता है तो इसका मतलब है कि हार्दिक पांड्या ही इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया के कप्तान होंगे.
टाइम्स ऑफ इंडिया ने सूत्रों के हवाले से अपनी रिपोर्ट में कहा है, रिशेड्यूल्ड पांचवां टेस्ट एक जुलाई से पांच जुलाई के बीच खेला जाएगा. वहीं तीन मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत 7 जुलाई से होगी. ऐसे में टेस्ट टीम का इतनी जल्दी टी20 सीरीज खेलना आसान नहीं होगा. ऐसे में जिस टीम को आयरलैंड सीरीज के लिए चुना गया है, वही टीम इंग्लैंड के साथ टी20 सीरीज खेल सकती है.
हालांकि, राष्ट्रीय टीम के चयनकर्ताओं ने अभी तक इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान नहीं किया है. वहीं इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट के लिए भारतीय टीम घोषित हो चुकी है.
यहां जानें भारत के इंग्लैंड दौरे का पूरा शेड्यूल-
01 जुलाई- पांचवां टेस्ट- (Rescheduled match)- एजबास्टेन, बर्मिंघम
07 जुलाई- पहला टी20- साउथैंपटन
09 जुलाई- दूसरा टी20- बर्मिंघम
10 जुलाई- तीसरा टी20- नॉटिंघम
12 जुलाई- पहला वनडे- लंदन
14 जुलाई- दूसरा वनडे- लंदन
17 जुलाई- तीसरा वनडे- मैनटेस्टर.
ये भी पढ़ें-
ऋषभ पंत T20 World Cup टीम में होंगे या नहीं? मोहम्मद कैफ ने की बड़ी भविष्यवाणी
Team India में वापसी की तैयारी में KL Rahul, फोटो शेयर कर फैन्स के लिए लिखा यह खास कैप्शन