नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाले सीरीज का हर कोई बेसब्री से इंतजार कर रहा है. इसी बड़ी वजह है पिछले सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया का शानदार प्रदर्शन करना. अब सबको इंतजार है कि इंग्लैंड को भी कोहली एंड इलेवन धूल चटाकर सीरीज पर कब्जा करेगी.


इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने अपना प्रिडिक्शन बताया है.


गौतम गंभीर ने बताया है कि सीरीज का रिजल्ट क्या रहने वाला है. गंभीर के मुताबिक सीरीज में टीम इंडिया क्लीनस्वीप नहीं कर पाएगा. गंभीर के मुताबिक सीरीज भारत 3-0 या 3-1 से सीरीज जीत सकता है. गंभीर ने साथ ही कहा है कि कोई भी टेस्ट ड्रा नहीं होगा. सभी मैचों का रिजल्ट आएगा. बस बरसात न हो. बता दें कि सीरीज का पहला टेस्ट मैच पांच फरवरी से खेला जाएगा. चेन्नई में पहले दो टेस्ट होंगे जबकि आखिरी दो टेस्ट अहमदाबाद में होगा.


टेस्ट सीरीज:
5 फरवरी से 9 फरवरी पहला टेस्ट एम.ए चिदम्बरम स्टेडियम (चेन्नई)
13 फरवरी से 17 फरवरी दूसरा टेस्ट एम.ए चिदम्बरम स्टेडियम (चेन्नई)
24 फरवरी से 28 फरवरी तीसरा टेस्ट सरदार पटेल स्टेडियम, मोटेरा (अहमदाबाद)
4 मार्च से 8 मार्च चौथा टेस्ट सरदार पटेल स्टेडियम, मोटेरा (अहमदाबाद)


टी-20 सीरीज:
12 मार्च पहला टी-20 सरदार पटेल स्टेडियम, मोटेरा (अहमदाबाद)
14 मार्च दूसरा टी-20 सरदार पटेल स्टेडियम, मोटेरा (अहमदाबाद)
16 मार्च तीसरा टी-20 सरदार पटेल स्टेडियम, मोटेरा (अहमदाबाद)
18 मार्च चौथा टी-20 सरदार पटेल स्टेडियम, मोटेरा (अहमदाबाद)
20 मार्च पांचवा टी-20 सरदार पटेल स्टेडियम, मोटेरा (अहमदाबाद)


वन-डे सीरीज:
23 मार्च पहला वन-डे महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसीएशन स्टेडियम (पुणे)
26 मार्च दूसरा वन-डे महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसीएशन स्टेडियम (पुणे)
28 मार्च तीसरा वन-डे महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसीएशन स्टेडियम (पुणे)