IND Vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में प्रसिद्ध कृष्णा टीम इंडिया के लिए नया सितारा बनकर उभरे हैं. कृष्णा सीरीज के शुरुआती जो मैचों में 6 विकेट ले चुके हैं. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर प्रसिद्ध कृष्णा की परफॉर्मेंस से खासे प्रभावित हैं. गावस्कर ने कृष्णा को टेस्ट टीम में मौका देने की वकालत की है.
सुनील गावस्कार का मानना है कि नये तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा का अपनी गति और सीम पर नियंत्रण है और इसीलिए वह टेस्ट मैचों में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं. गावस्कर ने कहा कि कृष्णा के नाम पर उसी तरह से विचार किया जाना चाहिये जैसा की 2018 में जसप्रीत बुमराह के साथ किया गया था.
बुमराह से की तुलना
कर्नाटक के 25 साल के इस गेंदबाज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार आगाज करते हुए इंग्लैंड के खिलाफ पहले एकदिवसीय में चार विकेट चटकाये थे. उन्होंने दूसरे मैच में भी 37वें ओवर में दो विकेट लिये जिसमें शानदार यॉर्कर गेंद पर जोस बटलर का भी विकेट शामिल था.
गावस्कर ने कहा, ''गेंद की सीम पर नियंत्रण को देखकर मैं कह सकता हूं कि भारतीय चयन समिति को टेस्ट के लिए उनके नाम पर विचार जरूर करना चाहिये. जसप्रीत बुमराह टी20 अंतरराष्ट्रीय और एकदिवसीय के बाद अब टेस्ट प्रारूप में भारत के शीर्ष गेंदबाज बन गये है, उसी तरह से प्रसिद्ध अपनी गति और सीम पर नियंत्रण से टेस्ट के बहुत अच्छे गेंदबाज बन सकते है.''
IPL 2021: CSK कैंप के साथ जुड़े रवींद्र जडेजा, मिलने जा रही है बेहद ही अहम जिम्मेदारी