Hardik Pandya Record England vs India, 3rd ODI  Old Trafford, Manchester: भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का तीसरा मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को जीत के लिए 260 रनों का लक्ष्य दिया. इस दौरान हार्दिक पांड्या ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 4 विकेट झटके. पांड्या ने अपनी गेंदबाजी के दम पर एक खास उपलब्धि अपने नाम कर ली. वे इस मैदान पर भारत की ओर से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के मामले में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. 


पांड्या ने 7 ओवरों में महज 24 रन देकर 4 विकेट झटके. इस दौरान उन्होंने 3 मेडन ओवर भी निकाले. हार्दिक ने जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, जोस बटलर और लियाम लिविंग्स्टोन के विकेट लिए. वे ओल्ड ट्रैफर्ड में टीम इंडिया की ओर से गेंदबाजी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के मामले में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. 


टीम इंडिया के लिए मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में वनडे मैचों में एक मैच में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करने का रिकॉर्ड वेंकटेश प्रसाद के नाम दर्ज है. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 1999 में 27 रन देकर 5 विकेट झटके थे. जबकि इस मामले में मोहम्मद शमी दूसरे स्थान पर हैं. उन्होंने 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 16 रन देकर 4 विकेट लिए थे. इस लिस्ट में पांड्या का नाम भी जुड़ गया. उन्होंने 24 रन देकर 4 विकेट लिए.


भारत की ओर से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में गेंदबाजों का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन -



  • 5/27 - वेंकटेश प्रसाद बनाम पाक, 1999 डब्ल्यूसी

  • 4/16 - मोहम्मद शमी बनाम वेस्टइंडीज, 2019 विश्व कप

  • 4/24 - हार्दिक पांड्या बनाम इंग्लैंड, 2022*


यह भी पढ़ें : Video: पहले दौड़े फिर मारी स्लाइड...जडेजा ने लपका बटलर का हैरतअंगेज कैच; चीते सी फूर्ति देख सभी रह गए हैरान


IND vs ENG: रविंद्र जडेजा के जाल में फंसे मोईन अली, इस तरह ऋषभ पंत को दे बैठे कैच