Rishabh Pant Hardik Pandya Record England vs India 3rd ODI Old Trafford, Manchester: टीम इंडिया ने इंग्लैंड को वनडे सीरीज के आखिरी मैच में 5 विकेट से हरा दिया. भारत ने इस जीत के साथ ही तीन मैचों की सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया. मैनचेस्टरे में खेले गए तीसरे वनडे में ऋषभ पंत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए नाबाद शतक जड़ा. जबकि हार्दिक पांड्या ने 71 रनों की शानदार पारी खेली. इन दोनों ही खिलाड़ियों की बीच शतकीय साझेदारी हुई. इस साझेदारी की वजह से दोनों के नाम एक खास रिकॉर्ड दर्ज हो गया. 


भारत के लिए इंग्लैंड में पांचवें विकेट के लिए सबसे ज्यादा रनों की साझेदारी के मामले में पंत और पांड्या की जोड़ी चौथे स्थान पर आ गई हैं. इन दोनों के बीच 133 रनों की साझेदारी हुई. इस मामले में महेंद्र सिंह धोनी और सुरेश रैना की जोड़ी पहले स्थान पर है. साल 2011 में दोनों ही खिलाड़ियों के बीच 169 रनों के साझेदारी हुई थी. जबकि इसके बाद दोनों ने 2014 में 144 रनों की साझेदारी हुई.


गौरतलब है कि ऋषभ पंत ने इस मुकाबले में 113 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 125 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 16 चौके और 2 छक्के लगाए. जबकि पांड्या ने 55 गेंदों का सामना करते  हुए 71 रन बनाए. उनकी इस पारी में 10 चौके शामिल रहे. भारत ने यह मुकाबला 42.1 ओवरों में ही जीत लिया.


इंग्लैंड में भारत के लिए 5वें विकेट के लिए सबसे ज्यादा रनों की वनडे साझेदारी -



  • 169 - धोनी/रैना (2011)

  • 144 - धोनी/रैना (2014)

  • 141 - ए जडेजा/आर सिंह (1999)

  • 133 - हार्दिक/पंत (2022)*


यह भी पढ़ें : IND vs ENG: टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हराकर सीरीज पर 2-1 से किया, पंत ने जड़ा नाबाद शतक


IND vs ENG: Virat Kohli ने एक बार फिर किया फैन्स को निराश, देखें कैसे 17 रन बनाकर हुए आउट