भारत और इंग्लैंड के बीच जारी चार मैचों की टेस्ट सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबर है. अब तीसरा टेस्ट मोटेरा में खेला जाएगा. तीसरा टेस्ट मैच 24 फरवरी से शुरू होगा. इस टेस्ट को जीतने के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ी काफी मेहनत कर रहे हैं.


इसी दौरान मोटेरा के मैदान से दो खिलाड़ियों की शर्टलेस तस्वीर वायरल हो गई है. यह दोनों खिलाड़ी हैं हार्दिक पांड्या और उमेश यादव. इस तस्वीर को हार्दिक ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. हार्दिक पांड्या इस तस्वीर में अपने एब्स दिखाते हुए दिख रहे हैं तो वहीं उमेश यादव भी अपनी फिटनेस का प्रदर्शन कर रहे हैं.





दोनों की इस शानदार तस्वीर और उनकी फिटनेस को देख लोग काफी कमेंट कर रहे हैं. फोटो को लोग शेयर भी कर रहे हैं और यह वायरल हो चुकी है. खबर लिखे जाने तक इस तस्वीर को 12 लाख 22 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है.


आपको बता दें कि उमेश यादव ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए सीरीज में चोटिल हो गए थे और फिर अब इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में वापसी कर रहे हैं.