IND vs ENG T20 WC 2022 Semifinal: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में इंडिया और इंग्लैंड के बीच दूसरा फाइनल मैच आज (10 नवंबर) खेला जाएगा. इस मैच में विजेता टीम दूसरी फाइनलिस्ट बनेगी. दोनों टीमों के बीच यह मैच एडिलेड ओवल में खेला जाएगा. टीम इंडिया इस मैच में फाइनल में जगह बनाने के इरादे से उतरेगी. टीम इंडिया ने आखिरी बार 2007 में टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया था. इस बार टीम इंडिया यह सूखा खत्म करना चाहेगी. वहीं, भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले मैच से पहले आइए जानते हैं क्या हैं दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े.


T20I में इंडिया है आगे


भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक कुल 22 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं. इसमें 12 मैच टीम इंडिया जीत चुका है. वहीं, इंग्लैंड ने 10 मैच अपने नाम किए हैं. 2022 में दोनों के बीच खेली गई तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज़ में टीम इंडिया ने 2-1 से जीत हासिल की थी. वहीं, इस मैच में भी टीम इंडिया का पलड़ा भारी लग रहा है.


टी20 वर्ल्ड कप में कौन है आगे?


टी20 वर्ल्ड कप में अब तक भारत और इंग्लैंड के बीच कुल 3 मैच खेले जा चुके हैं. यहां भी टीम इंडिया ने 2 जीत के साथ बढ़त बनाई है. दोनों के बीच सबसे पहला मैच 2007 में खेला गया था. इसमें टीम इंडिया ने 18 रनों से जीत हासिल की थी. इसी मैच में युवराज सिंह ने स्टुअर्ट ब्राड पर 6 छक्के लगाकर 12 गेंदों में अर्धशतक जड़ा था.


वहीं, 2009 में खेले गए मैच में इंग्लैंड टीम ने 3 रनों से जीत दर्ज की थी. इसके अलावा टी20 वर्ल्ड कप में आखिरी बार दोनों टीमों का आमना-सामना 2012 में हुआ था. इस मैच में भारतीय टीम ने 90 रनों से जीत हासिल की थी.


सबसे ज़्यादा और कम टोटल


टी20 वर्ल्ड कप में दोनों के बीच हुई भिड़ंत में टीम इंडिया ने 224 रनों का हाई स्कोर बनाया है. वहीं, इंग्लैंड ने 215 रनों का हाई स्कोर बनाया है. दोनों ही टीमों ने इंडिया ने 165 रनों का लो स्कोर बनाया है. वहीं, इंग्लैंड टीम ने 80 रनों का सबसे कम स्कोर बनाया है.


इस विश्व कप दोनों का कैसा रहा प्रदर्शन


इस विश्व में टीम इंडिया अपने ग्रुप में नंबर वन पर मौजूद थी. वहीं, इंग्लैंड टीम ग्रुप में नंबर 2 पर मौजूद रही. 2022 टी20 विश्व कप में टीम इंडिया ने 5 में से 4 मैच जीते हैं. इंग्लैंड ने 5 में से 3 में जीत हासिल की है और एक मैच बारिश के चलते धुल गया था.


ये भी पढ़ें....


IND vs ENG Semi Final T20 WC: सेमीफाइनल से पहले इंग्लैंड को लेकर रोहित का बयान, बताया क्या होगा 'गेम प्लान'


PAK vs NZ: पाकिस्तान के फाइनल में पहुंचने से खुश हुए वसीम अकरम और वकार यूनिस, स्टूडियो में ही करने लगे भांगड़ा