England vs India: 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम (India) इन दिनों इंग्लैंड (England) के दौरे पर है. टी20 सीरीज का पहला मुकाबला गुरुवार, 7 जुलाई को खेला जाएगा. यह मैच द रोज़ बाउल, साउथेम्प्टन (The Rose Bowl, Southampton) में रात 10:30 बजे शुरू होगा. रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) की कप्तानी वाली टीम टी20 सीरीज को हाल में अपने नाम करना चाहेगी. भारत और इंग्लैंड के बीच हुए टी20 मुकाबलों में (Head To Head) मेहमान टीम का पलड़ा भारी है.


भारत का पलड़ा भारी
भारत और इंग्लैंड (India Vs England) के बीच अब तक 19 टी20 मुकाबले खेले गए हैं. इसमें से भारत ने 10 और इंग्लैंड ने 9 मैच जीते हैं. भारत के बाहर दोनों टीमों के बीच 6 टी20 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान भारत ने 2 और इंग्लैंड ने 4 मुकाबले जीते हैं. भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पिछली तीन द्विपक्षीय टी20 सीरीज जीती हैं. भारत ने 2017 में 2-1 से, 2018 में 2-1 से और 2021 में 3-2 से सीरीज अपने नाम की थी.


विराट ने बनाए हैं सर्वाधिक रन
दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड (Head To Head) की बात करें तो विराट कोहली ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. विराट कोहली ने 577 तो वहीं जोस बटलर ने 373 और इयोन मोर्गन ने 347 रन बनाए हैं. दोनों टीमों के बीच हुए मुकाबलों में रोहित शर्मा (100*) और केएल राहुल (101*) ने शतक जड़ा है. युजवेंद्र चहल ने सबसे ज्यादा 12 विकेट तो क्रिस जॉर्डन ने 10 विकेट अपने नाम किए हैं.


ये भी पढ़ें...


IND vs ENG: भारत-इंग्लैंड के बीच पहला टी20 कल, जानें पिच और मौसम का हाल


Virat Kohli के हटने के बाद इन खिलाड़ियों ने संभाली है भारतीय टीम की कमान, देखें लिस्ट