IND vs ENG: 'हम लोगों को तीन ओवर का वो लगेगा', लाइव मैच में क्या बोल गए रोहित शर्मा? वीडियो वायरल
Rohit Sharma: इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट से भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें कहते हुए सुना जा सकता है, 'हम लोगों को तीन ओवर का वो लगेगा.'
IND vs ENG 3rd Test, Rohit Sharma: रोहित शर्मा ताबड़तोड़ बैटिंग के अलावा अपने फनी अंदाज़ के लिए भी खूब जाने जाते हैं. रोहित शर्मा रिलेक्स मूड में रहने वाले खिलाड़ी हैं. मुंबई से आने वाले रोहित शर्मा की हिंदी को भी खूब पसंद किया जाता है. अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी वायरल हो रही है, जिसमें रोहित शर्मा कहते हुए दिख रहे हैं कि 'हम लोगों को तीन ओवर को लगेगा.'
वायरल वीडियो राजकोट में खेले जा रहे मुकाबले की दूसरी और इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान की है, जब मोहम्मद सिराज ने पारी का 68वां ओवर पूरा किया था. वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही सिराज अपना ओवर पूरा करके जा रहे होते हैं, वैसे ही कप्तान रोहित शर्मा ये कहते हुए सुनाई देते हैं, "जल्दी तो मांगो बॉल यार, हम लोग तीन ओवर पीछे हैं. अगर ये ऑलआउट हो गया न तो हम लोगों को वो लगेगा."
Rohit said " Jaldi to mangao ball yaar, hum log teen over piche hai, agar ye log all out hogaye na to hmlog ko wo lagega 😭😭” pic.twitter.com/8Iqsfp8xuY
— Kuljot Singh (@KuljotSingh_4_5) February 17, 2024
हालांकि वीडियो में ये साफ नहीं हो पाया कि रोहित शर्मा के 'वो' का मतलब क्या था. शायद भारतीय कप्तान पेनाल्टी की बात कर रहे हों. लेकिन ये आधिकारिक रूप से क्लियर नहीं है कि रोहित शर्मा 'वो' के ज़रिए क्या कहना चाह रहे थे.
एक बार विराट कोहली ने भी अपने इंटरव्यू में खुलासा किया था कि रोहित शर्मा अक्सर ऐसी टपोरी भाषा बोलते हैं, जिसके समझना हर किसी के बस की बात नहीं है.
तीसरे दिन के बाद ऐसा रहा मुकाबले का हाल
राजकोट टेस्ट के तीन दिन पूरे हो चुके हैं. अपनी दूसरी पारी में बैटिंग कर रही टीम इंडिया ने तीसरा दिन खत्म होने तक 196/2 रन बोर्ड पर लगा लिए हैं. यशस्वी जायसवाल 133 गेंदों में 9 चौके और 5 छक्कों की मदद से 104 रन बनाकर रिटायर हो गए थे. बैक में दर्द के बाद जायसवाल रिटायर हुए. दिन खत्म होने तक भारत ने 322 रनों की बढ़त हासिल कर ली है.
ये भी पढ़ें...
IND vs ENG: 'दे दना दन' से लेकर 'एक दिन महान बनेगा' तक, यशस्वी जायसवाल के शतक पर ऐसे आए रिएक्शन