Joe Root Controversial DRS Call: हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ का पहला मुकाबला खेला जा रहा है. मुकाबले का पहला दिन खत्म होने तक टीम इंडिया काफी मज़बूत स्थिति में रही. मैच में पहले बैटिंग के लिए उतरी इंग्लैंड की पारी के दौरान जो रूट दूसरी ही गेंद पर बच गए. लेकिन रूट का नॉटआउट रहना विवाद की तरफ चला गया. तो आइए जानते हैं क्या पूरा माजरा.
दरअसल बैटिंग के लिए उतरे जो रूट अपनी पारी की दूसरी ही गेंद पर ही आउट होते-होते बचे, जब उन्होंने रवींद्र जडेजा की गेंद पर पैडल स्वीप लगाने की कोशिश की, लेकिन गेंद बल्ले के करीब से निलकर पैड पर जा लगी. गेंद को पैड पर लगता देख जडेजा ने अपील की, लेकिन फील्ड अंपायर ने उनकी अपील को नकार दिया, जिसके बाद कप्तान रोहित शर्मा ने फैसल के लिए डीआरएस लिया. लेकिन डीआरएस में जो दिखा, उसने सभी को परेशान कर दिया.
रिप्ले में जब देखा गया, तो अल्ट्रा एज में दिख रहा था कि जैसे ही गेंद बल्ले के करीब जा रही थी वैसे ही स्पाइक उठ जा रही थी, लेकिन गेंद और बल्ले में साफ गैप दिखाई दे रहा था. यहां गेंद-बल्ले के करीब पहुंचने से पहले ही अल्ट्रा एज में स्पाइक उठ जा रही थी. देखने में तो ऐसा ही प्रतीत हो रहा था कि गेंद बल्ले से नहीं लगी. लेकिन आखिर में थर्ड अंपायर मराइस इरास्मस ने स्पाइक को मद्दे नज़र रखते हुए रूट को नॉटआउट देने का फैसला किया.
इस दौरान कॉमेंट्री बॉक्स में मौजूद रवि शास्त्री ने भी इस बात पर ज़ोर दिया कि गेंद के बल्ले के करीब पहुंचने से पहले ही स्पाइक उठ जा रहा था. शास्त्री ने कहा, "गेंद के उसके बल्ले के करीब पहुंचने से पहले ही स्पाइक आ जा रही है."
जडेजा ने ही रूट को किया आउट
हालांकि जडेजा के हाथों बच जाने वाले रूट को आखिर में जडेजा ने ही पवेलियन की राह दिखाई. जड्डू ने रूट को कैच के ज़रिए पवेलियन भेजा. इंग्लिश बैटर 60 गेंदों में 1 चौके की मदद से 29 रन बनाकर आउट हुए.
ये भी पढ़ें...
Virat Kohli: विराट कोहली के जैसा कोई और नहीं, आईसीसी खिताब जीतने के मामले में हैं सबसे आगे