IND Vs ENG: ICC ने किया एलान, आखिरी दो टेस्ट में नहीं होगा यह बदलाव
IND Vs ENG: इंडिया और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच 24 फरवरी से खेला जाना है. आईसीसी ने अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में खेले जाने वाले आखिरी दो टेस्ट के लिए मैच ऑफिशियल्स में कोई बदलाव नहीं किया है. आईसीसी इंडिया-इंग्लैंड सीरीज के पहले दो मैचों में अपने अधिकारियों के काम से खुश है.
IND Vs ENG: इंडिया और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे आखिरी दो टेस्ट को लेकर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने बड़ा फैसला लिया है. आईसीसी ने भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले अगले दो टेस्ट मैचों के लिए मैच अधिकारियों में कोई बदलाव नहीं किया. जवागल श्रीनाथ को पूरी सीरीज के लिए मैच रेफरी बनाया गया है. अनिल चौधरी आईसीसी एलीट पैनल के अंपायर नितिन मेनन के साथ तीसरे डे-नाईट टेस्ट में शामिल होंगे जबकि वीरेंद्र शर्मा चौथे टेस्ट में मेनन के साथ मैदानी अंपायर की भूमिका में होंगे.
आईसीसी पहले दो टेस्ट मैचों में चौधरी और शर्मा के प्रदर्शन का विशलेषण करना चाहता था जिसके कारण मैच अधिकारियों की घोषणा करने में देरी हुई. सामान्य धारणा रही कि चौधरी ने पहले टेस्ट में मैदान पर अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन उन्होंने दूसरे टेस्ट में तीसरे अंपायर की भूमिका में एक बड़ी गलती की.
भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट 24 फरवरी से गुलाबी गेंद से खेला जाएगा जबकि दोनों टीमों के बीच चौथा और अंतिम टेस्ट चार मार्च से होगा. अगले दोनों मुकाबले अहमदाबाद के सरदार पटेल स्टेडियम में खेले जाएंगे.
अगले दो टेस्ट के लिए मैच अधिकारी इस प्रकार हैं
तीसरा टेस्ट: नितिन मेनन, अनिल चौधरी (मैदानी अंपायर), सी शमशुद्दीन (तीसरे अंपायर), केएन आनंथापदमानभान (चौथे अंपायर) और जवागल श्रीनाथ (मैच रेफरी)
चौथा टेस्ट: नितिन मेनन, वीरेंद्र शर्मा (मैदानी अंपायर), अनिल चौधरी (तीसरे अंपायर), सी शमशुद्दीन (चौथे अंपायर) और मैच रेफरी जवागल श्रीनाथ
बता दें कि इंडिया और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज 1-1 से बराबरी पर है. इस सीरीज के नतीजे के साथ ही इस साल जून में खेले जाने वाले आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे फाइनलिस्ट का फैसला भी होना है.
IPL 2021: स्टीव स्मिथ को खरीदकर बेहद खुश है दिल्ली कैपिटल्स, जानें इसके पीछे की वजह