IND vs ENG, T20: भारत ने वार्म अप मैच में इंग्लैंड को 7 विकेट से हराया, ईशान किशन ने खेली 70 रनों की शानदार पारी
T20 WC 2021, Warm-Up Match, Ind vs Eng: इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 189 रनों का टारगेट दिया था. इसके जवाब में भारतीय टीम ने 19 ओवर में 3 विकेट खोकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया.
LIVE
Background
IND vs ENG, T20 WC LIVE: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का आगाज हो चुका है. फिलहाल क्वालिफाइंग राउंड के मुकाबले खेले जा रहे हैं. टीम इंडिया 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप का अपना पहला मैच खेलेगी. इस मैच से पहले भारतीय टीम इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो वॉर्म अप मैच मैच खेलेगी. भारतीय टीम आज इंग्लैंड के खिलाफ वॉर्म अप मैच खेल रही है. टीम इंडिया ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. कप्तान विराट कोहली मैच में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आएंगे. देखना दिलचस्प होगा कि इस मैच में भारतीय खिलाड़ी कैसा प्रदर्शन करेंगे. इस बार टीम इंडिया को वर्ल्ड कप जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. ऐसे में भारतीय टीम के लिए वॉर्म अप मैच काफी मददगार साबित हो सकते हैं.
भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 वर्ल्ड कप का वॉर्म मैच दुबई के दुबई क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. दोनों ही टीमों में कई विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं. ऐसे में यह मैच काफी रोमांचक होने की उम्मीद है. विराट कोहली इस वर्ल्ड कप के बाद टी20 की कप्तानी छोड़ देंगे. ऐसे में टीम की कोशिश होगी कि इस टूर्नामेंट को जीतकर इसे यादगार बनाया जा सके. हाल ही में आईपीएल का समापन हुआ है और टीम के तमाम खिलाड़ियों ने इसमें शानदार प्रदर्शन किया था, इससे टीम के हौसले बुलंद हैं.
गौतम गंभीर ने वर्ल्ड कप को लेकर कही बड़ी बात
भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने कहा है कि कप्तान विराट कोहली की नजरें यूएई में होने वाले टी20 विश्व कप को जीतने पर होगी. उन्होंने कहा कि मुझे यकीन है कि भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में बेहतर करना चाहेगी क्योंकि उन्होंने 2007 के बाद से अबतक टी20 विश्व कप का खिताब नहीं जीता है. कोहली का भारतीय टीम के टी20 टीम के कप्तान के रूप में यह आखिरी टूर्नामेंट होगा. गंभीर ने कहा, "मुझे यकीन है कि कोहली और पूरी टीम की नजरें बेहतर करने पर होगी, क्योंकि खिताब जीते हुए 14 वर्षो का लंबा समय हो गया है. यह सिर्फ कोहली के लिए नहीं है कि वह आखिरी बार टी20 प्रारूप में भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे बल्कि यह टूर्नामेंट जीतने के लिए होगा तथा कोहली भी विजयी कप्तान बनना चाहेंगे."
भारत ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हराकर मैच जीता
क्रिस जॉर्डन के इस ओवर की शुरुआत हार्दिक पांड्या ने चौका लगाकर की. जॉर्डन ने इस ओवर में नो बॉल फेंकी और भारत को कई अतिरिक्त रन मिले. ओवर की चौथी गेंद पर पांड्या ने चौका लगाया. पांचवीं गेंद पर 2 रन लिए. फिर क्रिस जॉर्डन ने नो बॉल फेंकी. ओवर की आखिरी गेंद पर छक्का जड़कर ऋषभ पंत ने टीम इंडिया को जीत दिला दी. भारतीय टीम ने 19 ओवर में 3 विकेट खोकर 189 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया.
सूर्यकुमार यादव रहे फ्लॉप, 8 रन बनाकर आउट
ईशान किशन के बाद बल्लेबाजी करने आए सूर्यकुमार यादव फ्लॉप रहे. यादव को डेविड विली ने 8 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया. अब बल्लेबाजी करने हार्दिक पांड्या आए हैं. टीम इंडिया को अब जीत के लिए 12 गेंदों में 20 रनों की जरूरत है. 18 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 169/3
लक्ष्य के करीब पहुंची टीम इंडिया
इंग्लैंड की तरफ से यह ओवर क्रिस वोक्स ने किया. वोक्स के इस ओवर में ऋषभ पंत ने एक चौका लगाया. दोनों बल्लेबाजों ने इस ओवर से 9 रन बटोरे. 17 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 163/2
टीम इंडिया का स्कोर 150 के पार, ईशान किशन 70 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट
क्रिस जॉर्डन के इस ओवर में टीम इंडिया का स्कोर 150 के पार पहुंच गया. ईशान किशन 70 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए. अब बल्लेबाजी करने सूर्यकुमार यादव आए हैं. दूसरे छोर पर ऋषभ पंत मौजूद हैं. 16 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 154/2
15 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 148/2
क्रिस वोक्स के इस ओवर की तीसरी गेंद पर इशान किशन ने चौका लगाया. इस ओवर से दोनों बल्लेबाजों ने 8 रन बटोरे. 15 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 148/2