IND vs ENG, T20: भारत ने वार्म अप मैच में इंग्लैंड को 7 विकेट से हराया, ईशान किशन ने खेली 70 रनों की शानदार पारी

T20 WC 2021, Warm-Up Match, Ind vs Eng: इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 189 रनों का टारगेट दिया था. इसके जवाब में भारतीय टीम ने 19 ओवर में 3 विकेट खोकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 18 Oct 2021 11:12 PM
भारत ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हराकर मैच जीता

क्रिस जॉर्डन के इस ओवर की शुरुआत हार्दिक पांड्या ने चौका लगाकर की. जॉर्डन ने इस ओवर में नो बॉल फेंकी और भारत को कई अतिरिक्त रन मिले. ओवर की चौथी गेंद पर पांड्या ने चौका लगाया. पांचवीं गेंद पर 2 रन लिए. फिर क्रिस जॉर्डन ने नो बॉल फेंकी. ओवर की आखिरी गेंद पर छक्का जड़कर ऋषभ पंत ने टीम इंडिया को जीत दिला दी. भारतीय टीम ने 19 ओवर में 3 विकेट खोकर 189 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया. 

सूर्यकुमार यादव रहे फ्लॉप, 8 रन बनाकर आउट

ईशान किशन के बाद बल्लेबाजी करने आए सूर्यकुमार यादव फ्लॉप रहे. यादव को डेविड विली ने 8 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया. अब बल्लेबाजी करने हार्दिक पांड्या आए हैं. टीम इंडिया को अब जीत के लिए 12 गेंदों में 20 रनों की जरूरत है. 18 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 169/3

लक्ष्य के करीब पहुंची टीम इंडिया

इंग्लैंड की तरफ से यह ओवर क्रिस वोक्स ने किया. वोक्स के इस ओवर में ऋषभ पंत ने एक चौका लगाया. दोनों बल्लेबाजों ने इस ओवर से 9 रन बटोरे. 17 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 163/2

टीम इंडिया का स्कोर 150 के पार, ईशान किशन 70 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट

क्रिस जॉर्डन के इस ओवर में टीम इंडिया का स्कोर 150 के पार पहुंच गया. ईशान किशन 70 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए. अब बल्लेबाजी करने सूर्यकुमार यादव आए हैं. दूसरे छोर पर ऋषभ पंत मौजूद हैं. 16 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 154/2

15 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 148/2

क्रिस वोक्स के इस ओवर की तीसरी गेंद पर इशान किशन ने चौका लगाया. इस ओवर से दोनों बल्लेबाजों ने 8 रन बटोरे. 15 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 148/2

14 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 140/2

मोइन अली के इस ओवर में ऋषभ पंत ने 2 छक्के जड़कर स्कोर को तेजी से आगे बढ़ाया. टीम इंडिया को इस ओवर से 14 रन मिले. 14 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 140/2

विराट कोहली 11 रन बनाकर आउट

लियाम लिविंगस्टोन ने इस ओवर की चौथी गेंद पर विराट कोहली को 11 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया. अब बल्लेबाजी करने ऋषभ पंत आए हैं. 13 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 126/2

भारत का स्कोर 100 के पार, ईशान किशन जड़ी फिफ्टी

आदिल रशीद के इस ओवर की पहली गेंद पर विराट कोहली ने 1 रन लेकर टीम का स्कोर 100 पर पहुंचा दिया. इसके बाद ईशान किशन ने 2 छक्के जड़कर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. इसके बाद ईशान किशन ने आखिरी दो गेंदों पर दो चौके लगा दिए. भारतीय टीम को इस ओवर से 24 रन मिले. 12 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 123/1

इस ओवर से भारत को मिले 7 रन

लियाम लिविंगस्टोन के इस ओवर में ईशान किशन ने चौका लगा दिया. इस ओवर से दोनों बल्लेबाजों ने 7 रन बटोरे. 11 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 99/1

10 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 92/1

आदिल रशीद के इस ओवर में दोनों बल्लेबाजों ने 7 रन बटोरे. ईशान किशन 33 रन बनाकर खेल रहे हैं, जबकि विराट कोहली 7 रनों के निजी स्कोर पर हैं. 10 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 92/1

अर्धशतकीय पारी खेलकर केएल राहुल हुए आउट

मार्क वुड के इस ओवर की पहली गेंद पर चौका लगाकर केएल राहुल ने अपना अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने महज 30 गेंदों में फिफ्टी जड़ दी. हालांकि ओवर की दूसरी गेंद पर राहुल मोइन अली को कैच दे बैठे और पवेलियन लौट गए. बल्लेबाजी करने कप्तान विराट कोहली आए हैं. 9 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 85/1

आदिल रशीद की किफायती गेंदबाजी

गेंदबाजी में बदलाव करते हुए आदिल रशीद को अटैक पर लगाया गया. इस ओवर में दोनों बल्लेबाजों ने 5 सिंगल लिए. 8 ओवर के बाद भारत का स्कोर 78/0

इंडिया का स्कोर 70 के पार

मोइन अली के इस ओवर में केएल राहुल ने एक छक्का और एक चौका लगाकर स्कोर को 70 के पार पहुंचा दिया. इस ओवर से दोनों बल्लेबाजों ने 14 रन बटोरे. 7 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 73/0

भारत का स्कोर 50 के पार, क्रीज पर राहुल और ईशान किशन

गेंदबाजी में बदलाव करते हुए क्रिस जॉर्डन को अटैक पर लगाया गया. उनके ओवर की चौथी गेंद पर केएल राहुल ने छक्का लगा दिया. इस ओवर से दोनों बल्लेबाजों ने 10 रन बटोरे. 6 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 59/0

ईशान किशन भी कर रहे ताबड़तोड़ बल्लेबाजी

ईशान किशन ने मार्क वुड के इस ओवर में दो चौके और एक छक्का जड़ दिया. टीम इंडिया के दोनों खिलाड़ी इस वक्त ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं. 5 ओवर के बाद स्कोर 49/0

केएल राहुल ने बढ़ाई रनों की रफ्तार, तीन चौके और एक छक्का जड़ा

 केएल राहुल ने इस ओवर में तूफानी बल्लेबाजी करते हुए तीन चौके और एक छक्का लगाकर टीम के स्कोर को तेजी से आगे बढ़ाया. क्रिस वोक्स के इस ओवर में 18 रन मिले. 4 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 33/0

डेविड विली की बढ़िया गेंदबाजी, ओवर में केवल दो सिंगल दिए

डेविड विली ने इस ओवर में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए केवल 2 सिंगल दिए. दोनों बल्लेबाज इस ओवर में कोई बाउंड्री नहीं लगा पाए. ईशान किशन 8 और केएल राहुल 7 रन बनाकर खेल रहे हैं. 3 ओवर के बाद इंडिया का स्कोर 15/0

ईशान किशन ने जड़ा चौका, 2 ओवर के बाद स्कोर 13/0

इंग्लैंड की तरफ से दूसरा ओवर क्रिस वोक्स ने किया. ओवर की चौथी गेंद पर ईशान किशन ने चौका लगा दिया. इस ओवर से दोनों बल्लेबाजों ने 5 रन बटोरे. 2 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 13/0

भारतीय टीम की तरफ से केएल राहुल और ईशान किशन ने की ओपनिंग

टीम इंडिया की तरफ से केएल राहुल और ईशान किशन की जोड़ी ओपनिंग के लिए मैदान पर आ चुकी है. इंग्लैंड की तरफ से पहला ओवर डेविड विली ने किया. इस ओवर की चौथी गेंद पर केएल राहुल ने पारी का पहला चौका लगाया. 1 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 8/0 

भारतीय टीम को जीत के लिए 189 रन बनाने होंगे

इंग्लैंड ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 188 रन बनाए

पारी का आखिरी ओवर भुवनेश्वर कुमार ने किया. इस ओवर में मोइन अली ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए एक चौका और दो छक्के जड़कर टीम के स्कोर को 188 पर पहुंचा दिया. इंग्लैंड ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 188 रन बनाए हैं. मोइन अली ने 20 गेंदों में नाबाद 43 रनों की पारी खेली. भारतीय टीम की तरफ से मोहम्मद शमी ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए. उनके अलावा बुमराह और राहुल चाहर ने एक-एक विकेट हासिल किया. भारत को जीत के लिए 189 रन बनाने होंगे. 

इंग्लैंड का पांचवां विकेट गिरा, बेयरस्टो 49 रन बनाकर आउट

पारी के 19वें ओवर में जसप्रीत बुमराह ने जॉनी बेयरस्टो को 49 रनों के निजी स्कोर पर बोल्ड कर दिया. बेयरस्टो अर्धशतक से चूक गए. अब बल्लेबाजी करने क्रिस वोक्स आए हैं. इस ओवर में बुमराह ने 6 रन दिए, 19 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 167/5

इंग्लैंड का स्कोर 160 के पार

मोहम्मद शमी के इस ओवर में मोइन अली ने दो चौके जड़कर स्कोर को तेजी से आगे बढ़ाया. शमी का यह ओवर महंगा रहा और दोनों बल्लेबाजों ने 12 रन बटोरे. 18 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 161/4

भुवनेश्वर के इस ओवर से मिले 12 रन

गेंदबाजी के लिए एक बार फिर भुवनेश्वर कुमार को लगाया गया. उनके इस ओवर में मोइन अली ने चौका लगा दिया. भुवनेश्वर ने इस ओवर में कुछ अतिरिक्त रन भी दिए. इस ओवर में बल्लेबाजों ने 12 रन बटोरे. 17 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 149/4

16 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 137/4

जसप्रीत बुमराह अपना तीसरा ओवर करने आए. उनके इस ओवर में बेयरस्टो ने चौका लगा दिया. इस ओवर में बल्लेबाजों ने 7 रन बटोरे. 16 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 137/4

मोहम्मद शमी ने चटकाया तीसरा विकेट, लिविंगस्टोन को भेजा पवेलियन

मोहम्मद शमी ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए लियाम लिविंगस्टोन को 30 रनों के निजी स्कोर पर बोल्ड कर दिया, अब बल्लेबाजी करने मोइन अली आए हैं. दूसरे छोर पर बेयरस्टो 38 रन बनाकर खेल रहे हैं. 15 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 130/4

राहुल चाहर के इस ओवर में लिविंगस्टोन ने जड़े 2 चौके और एक छक्का

राहुल चाहर का यह ओवर टीम इंडिया के लिए काफी महंगा रहा. ओवर की पहली गेंद पर लिविंगस्टोन ने छक्का, तीसरी और पांचवीं गेंद पर चौके लगा दिए. राहुल ने इस ओवर में नो बॉल भी फेंकी. इस ओवर से इंग्लैंड की टीम को 17 रन मिले. 14 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 118/3

इंग्लैंड का स्कोर 100 के पार

रविचंद्रन ओवर के इस ओवर की दूसरी गेंद पर बेयरस्टो ने चौका लगा दिया. तीसरी गेंद पर उन्होंने एक रन लेकर टीम के स्कोर को 100 पर पहुंचा दिया. अब तक इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने बढ़िया प्रदर्शन किया है. 13 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 101/3

राहुल चाहर के इस ओवर में लिविंगस्टोन ने जड़े दो चौके

राहुल चाहर के इस ओवर में लियाम लिविंगस्टोन ने दो चौके जड़ दिए. इस ओवर से दोनों बल्लेबाजों ने 12 रन बटोरे. 12 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 93/3

इंग्लैंड का स्कोर 80 के पार

अश्विन अपना दूसरा ओवर करने आए. इसमें उन्होंने केवल 2 रन दिए. इंग्लैंड के बल्लेबाज रनों की गति को बढ़ा नहीं पा रहे. जॉनी बेयरस्टो 22 और लियाम लिविंगस्टोन 2 रन बनाकर खेल रहे हैं. 11 ओवर के बाद स्कोर 81/3

राहुल चाहर ने डेविड मलान को किया बोल्ड, इंग्लैंड का तीसरा विकेट गिरा

राहुल चाहर ने इस ओवर में डेविड मलान को 18 रनों के निजी स्कोर पर बोल्ड कर दिया. अब बल्लेबाजी करने लियाम लिविंगस्टोन आए हैं. इस ओवर में राहुल चाहर ने केवल 3 रन दिए और एक विकेट हासिल किया. 10 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 79/3

अश्विन की किफायती गेंदबाजी, ओवर में केवल 5 रन दिए

इस ओवर में अश्विन ने किफायती गेंदबाजी करते हुए केवल 5 रन दिए. इंग्लैंड के बल्लेबाज रनों के लिए संघर्ष करते नजर आए. भारतीय गेंदबाजों ने मैच में वापसी कर ली है. 9 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 76/2

8 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 71/2

राहुल चाहर के इस ओवर की दूसरी और तीसरी गेंद पर जॉनी बेयरस्टो ने लगातार दो चौके लगाकर स्कोर को तेजी से आगे बढ़ाया है. दोनों बल्लेबाज लगातार रनों की गति बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं. 8 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 71/2

अश्विन के इस ओवर में डेविड मलान ने जड़ा चौका

गेंदबाजी करने अब रवीचंद्रन अश्विन आए हैं. इस ओवर में उन्होंने किफायती गेंदबाजी की, लेकिन ओवर की पांचवीं गेंद पर डेविड मलान ने चौका लगा दिया. इस ओवर से इंग्लैंड को 8 रन मिले. 7 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 59/2

इंग्लैंड को मोहम्मद शमी ने दिया दूसरा झटका, जोस बटलर के बाद जेसन रॉय को भी भेजा पवेलियन

मोहम्मद शमी ने एक बार फिर बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड को दूसरा झटका दे दिया. उन्होंने जेसन रॉय को 17 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया. अब बल्लेबाजी करने जॉनी बेयरेस्टो आए हैं. 6 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 51/2


 

5 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 45/1

जसप्रीत बुमराह के इस ओवर में डेविड मलान ने दो चौके लगाकर टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया. इंग्लैंड के बल्लेबाज अच्छा खेल दिखा रहे हैं. 5 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 45/1

मोहम्मद शमी ने इंग्लैंड को दिया पहला झटका, जेसन रॉय को भेजा पवेलियन

मोहम्मद शमी ने इस ओवर में बढ़िया गेंदबाजी करते हुए जोस बटलर को 18 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया. इंग्लैंड को पहला झटका लग चुका है. बल्लेबाजी करने डेविड मलान आए हैं. 4 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 37/1

महंगा रहा भुवनेश्वर कुमार का यह ओवर

भुवनेश्वर कुमार के इस ओवर की पहली गेंद पर जेसन रॉय ने चौका लगाया. इसके बाद उन्होंने नो बॉल फेंकी. ओवर की आखिरी गेंद पर जेसन रॉय ने एक और चौका लगाया. यह ओवर इंग्लैंड के लिए अच्छा रहा और टीम को 13 रन मिले. 3 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 27/0

जसप्रीत बुमराह की बढ़िया गेंदबाजी, इस ओवर में 6 रन दिए

भारत की तरफ से दूसरा ओवर जसप्रीत बुमराह ने किया. इसमें दोनों बल्लेबाजों ने संभलकर खेलते हुए 6 रन बटोरे. 2 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 14/0

पहले ओवर में इंग्लैंड ने बनाए 8 रन

भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले वार्म अप मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया.  टीम की तरफ से पहला ओवर भुवनेश्वर कुमार ने किया. इंग्लैंड की तरफ से पारी की शुरुआत जोस बटलर और जेसन रॉय ने की. पहले ओवर में दोनों बल्लेबाजों ने 8 रन बटोरे. 1 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 8/0

बैकग्राउंड

IND vs ENG, T20 WC LIVE: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का आगाज हो चुका है. फिलहाल क्वालिफाइंग राउंड के मुकाबले खेले जा रहे हैं. टीम इंडिया 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप का अपना पहला मैच खेलेगी. इस मैच से पहले भारतीय टीम इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो वॉर्म अप मैच मैच खेलेगी. भारतीय टीम आज इंग्लैंड के खिलाफ वॉर्म अप मैच खेल रही है. टीम इंडिया ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. कप्तान विराट कोहली मैच में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आएंगे. देखना दिलचस्प होगा कि इस मैच में भारतीय खिलाड़ी कैसा प्रदर्शन करेंगे. इस बार टीम इंडिया को वर्ल्ड कप जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. ऐसे में भारतीय टीम के लिए वॉर्म अप मैच काफी मददगार साबित हो सकते हैं. 

भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 वर्ल्ड कप का वॉर्म मैच दुबई के दुबई क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. दोनों ही टीमों में कई विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं. ऐसे में यह मैच काफी रोमांचक होने की उम्मीद है. विराट कोहली इस वर्ल्ड कप के बाद टी20 की कप्तानी छोड़ देंगे. ऐसे में टीम की कोशिश होगी कि इस टूर्नामेंट को जीतकर इसे यादगार बनाया जा सके. हाल ही में आईपीएल का समापन हुआ है और टीम के तमाम खिलाड़ियों ने इसमें शानदार प्रदर्शन किया था, इससे टीम के हौसले बुलंद हैं. 

गौतम गंभीर ने वर्ल्ड कप को लेकर कही बड़ी बात 

भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने कहा है कि कप्तान विराट कोहली की नजरें यूएई में होने वाले टी20 विश्व कप को जीतने पर होगी. उन्होंने कहा कि मुझे यकीन है कि भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में बेहतर करना चाहेगी क्योंकि उन्होंने 2007 के बाद से अबतक टी20 विश्व कप का खिताब नहीं जीता है. कोहली का भारतीय टीम के टी20 टीम के कप्तान के रूप में यह आखिरी टूर्नामेंट होगा. गंभीर ने कहा, "मुझे यकीन है कि कोहली और पूरी टीम की नजरें बेहतर करने पर होगी, क्योंकि खिताब जीते हुए 14 वर्षो का लंबा समय हो गया है. यह सिर्फ कोहली के लिए नहीं है कि वह आखिरी बार टी20 प्रारूप में भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे बल्कि यह टूर्नामेंट जीतने के लिए होगा तथा कोहली भी विजयी कप्तान बनना चाहेंगे."

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.