भारतीय क्रिकेट टीम भले ही इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में खेला गया अपना पहला मुकाबला हार गयी हो लेकिन देश में क्रिकेट मैच देखने को लेकर फैंस की दीवानगी जगजाहिर हैं. मैच देखने के लिए ये फैंस कुछ भी कर सकते हैं. ऐसा ही एक अनोखा नजारा तमिलनाडु से देखने को मिला जहां एक शादी समारोह के दौरान बड़ी स्क्रीन पर भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए इस मैच देखा जा रहा है. समारोह में शामिल सभी लोग मैच में इस कदर खोए हुए दिखायी दे रहे हैं कि दूल्हा-दुल्हन और शादी की रस्मों पर किसी का ध्यान नहीं है. इस तस्वीर को अक्षय नटराजन नाम के एक व्यक्ति ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है जिसमें वो अपने किसी करीबी को बधाई दे रहे हैं. इस तस्वीर को लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है और देखते ही देखते ये इंटरनेट पर वायरल हो गई है.


परिवार ने मेहमानों के लिए किया था इंतजाम 



तमिलनाडु के इस परिवार ने अपने मेहमानों के लिए बड़ी स्क्रीन पर सीधा प्रसारण दिखाने इंतजाम किया था ताकि वो इस मैच का लुत्फ ले सकें. अक्षय नटराजन ने अपने ट्वीट में इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, "चेन्नई में टेस्ट, चेन्नई के दो लड़के बैटिंग कर रहे हैं. आप कैसे इसे मिस कर सकते हैं?? हैप्पी मैरिड लाइफ आनंद दा." दरअसल तस्वीर चेन्नई टेस्ट में भारत की पहली पारी से है. इसमें चेन्नई के दो लड़कों से उनका मतलब अश्विन और वॉशिंगटन सुंदर से है जो उस दौरान इंग्लैंड के खिलाफ कमाल की साझेदारी कर रहे थे.



यह भी पढ़ें 


IND vs ENG: इंग्लैंड के कोच बोले- एंडरसन की फिटनेस में कोई कमी नहीं, लेकिन दूसरे टेस्ट में मिल सकता है आराम


IND vs ENG: मोंटी पनेसर का दावा- इंग्लैंड से अगला टेस्ट हारी इंडिया तो कप्तानी छोड़ देंगे विराट