IND Vs ENG: पहले टेस्ट में जीत के करीब है टीम इंडिया, इस बात पर देना होगा खास ध्यान
IND Vs ENG: भारत को आखिरी दिन जीत के लिए 157 रन बनाने हैं और उसके हाथ में 9 विकेट हैं. लेकिन बारिश की संभावना के चलते इंडिया को एक बात पर खास ध्यान देना होगा.
IND Vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया का शानदार प्रदर्शन जारी है. 209 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंडिया ने चौथे दिन के खेल का अंत होने तक एक विकेट के नुकसान पर 52 रन बना लिए हैं. मैच के आखिरी दिन इंडिया को जीत के लिए 157 रन और बनाने हैं जबकि उसके हाथ में 9 विकेट हैं. भारतीय बल्लेबाजों को हालांकि अपना शॉट सिलेक्शन सही रखना होगा.
नार्टिंघम में टीम इंडिया का रिकॉर्ड अच्छा रहा है. इंग्लैंड के खिलाफ ट्रेंट ब्रिज में खेले गए सात टेस्ट मैचों में से भारत दो बार हार चुका है और इतनी ही बार जीत हासिल की है. 2007 और 2018 में भारत को इस मैदान पर जीत मिली थी. इंडिया को हालांकि एक बार फिर लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत मिलने की संभावना है.
14 साल पहले की तुलना में इस बार की चुनौती कहां ज्यादा मुश्किल है. जब राहुल द्रविड़ की टीम को केवल 72 रनों के लक्ष्य के साथ सामना करना पड़ा. इंडिया ने महज तीन विकेट गंवाकर ही उस लक्ष्य को हासिल कर लिया था.
शॉट सिलेक्शन रखना होगा सही
अब लक्ष्य 209 है, जो खराब पिच पर आसान नहीं है. इंग्लैंड विशेषज्ञ स्पिनर नहीं खेल रहा है, जो भारत के लिए थोड़ी राहत की बात है. लेकिन बादल की स्थिति और असामान्य उछाल ऐसे खतरे हैं, जिनसे टीम इंडिया को सावधान रहने की जरूरत है. अगर भारतीय बल्लेबाजों का शॉट सिलेक्शन अच्छा रहता है तो इस लक्ष्य को हासिल करना अधिक मुश्किल नहीं है.
इंग्लैंड दौरे पर अपनी पिछली तीन सीरीज गंवा चुकी इंडिया के पास इस टेस्ट में जीत दर्ज कर शानदार शुरुआत करने का मौका है. इंग्लैंड के कई एक्सपर्ट्स पहले ही दावा कर चुके हैं कि इंडिया के लिए इंग्लैंड में सीरीज जीतने का यह सबसे बेहतरीन मौका है.
इस टेस्ट की बात करें तो भारतीय गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड को पहली पारी में 183 रन पर ऑलआउट कर दिया था. इसके बाद इंडिया 95 रन की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल करने में कामयाब रहा.