IND Vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में दो दिन का खेल पूरा हो चुका है. विराट कोहली की टीम के पास तीसरे दिन अपनी बढ़त को मजबूत करने का बेहतरीन मौका है. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने पहली पारी में तीन विकेट पर 119 रन बना लिए हैं और वह अभी 245 रन पीछे है.
अगर इंडिया तीसरे दिन पहले सेशन में अच्छी गेंदबाजी करता है तो वह पहली पारी में अच्छी खासी बढ़त हासिल कर सकता है. अगर भारत 100 या 150 रन की बढ़त भी हासिल करने में कामयाब हो जाता है तो चौथी पारी में लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा. इतना ही नहीं इंडिया के लिए यह सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाने का भी बेहतरीन मौका है.
दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय टीम पहली पारी में 364 रन पर ऑलआउट हुई. इंग्लैंड की शुरुआत एक बार फिर से बेहद खराब रही. इंग्लैंड के ओपनर सिब्ले 23 के कुल स्कोर पर मोहम्मद सिराज का शिकार हुए. सिराज ने अगली ही गेंद पर हसीब को भी चलता किया. सिराज हैट्रिक पर थे लेकिन रूट ने उन्हें यह सौभाग्य प्राप्त नहीं करने दिया. सिब्ले ने 11 रन बनाए, जबकि हमीद खाता भी नहीं खोल पाए.
रोरी बर्न्स ने हालांकि रूट के साथ मिलकर पारी को संभालने की कोशिश की. बर्न्स को मोहम्मद शमी ने 108 के कुल योग पर आउट किया. बर्न्स ने 136 गेंदों का सामना किया और 49 रन की पारी खेली. दिन का खेल खत्म होने तक जो रूट 48 और जॉनी बेयरस्टो 6 रन बनाकर नाबाद रहे.
दूसरे दिन पहले सेशन में टीम इंडिया की ओर से भी बेहद खराब बल्लेबाजी हुई. गुरुवार को शतक जड़कर नाबाद लौटे केएल राहुल अपने स्कोर में सिर्फ तीन रन और जोड़ पाए. अंजिक्य रहाणे का खराब फॉर्म लॉर्ड्स में भी जारी रहा और वह एक रन बनाकर ही पवेलियन वापस लौट गए. पंत ने 37 और जडेजा ने 40 रन की पारी खेलकर इंडिया को 364 के स्कोर तक पहुंचाया. इंग्लैंड की ओर से जेम्स एंडरसन ने पांच विकेट हासिल किए.