IND Vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच चार अगस्त से पहला टेस्ट मैच खेला जाना है. इंग्लैंड के गेंदबाज टेस्ट सीरीज में भारतीय बल्लेबाजों की चुनौती का सामना करने के लिए तैयार हैं. स्पिन गेंदबाज जैक लीच का कहना है कि भारत के खिलाफ सीरीज में ही मालूम चल पाएगा कि इंग्लैंड की टीम कहां खड़ी है.


लीच को हालांकि इस सीरीज में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है. बाएं हाथ के इस स्पिनर ने फरवरी-मार्च में इंग्लैंड के भारत दौरे पर खेली गई चार मैचों की सीरीज में 18 विकेट झटके थे. लीच ने कहा कि भारत में उनकी सफलता ने उन्हें बुधवार से नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में शुरू होने वाली आगामी सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए उनका आत्मविश्वास बढ़ाया है. लीच ने कहा, ''मुझे भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीद है.''


लीच हालांकि मानते है कि टेस्ट सीरीज में स्पिन गेंदबाजों की भूमिका अहम होगी. उन्होंने कहा, ''अगर विकेट बेहतर है तो यह सिर्फ अपनी काबलियत के मुताबिक थोड़ा ढलने के बारे में है. मुझे इंग्लैंड में स्पिन गेंदबाजी करने में मजा आता है. विकेट आमतौर पर काफी सूखे होते हैं और निश्चित रूप से इसमें स्पिनरों की भूमिका होगी.''


इंग्लैंड के लिए कठिन चुनौती है भारत


लीच हालांकि टीम इंडिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज को कठिन चुनौती मानते हैं. लीच ने कहा, ''भारत जैसी मजबूत टीम के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला से हमें पता चलेगा कि हमारा स्तर क्या है.''


लीच टेस्ट सीरीज के जरिए एशेज में अपना नंबर पक्का करना चाहते हैं. स्पिन गेंदबाज ने कहा, ''मेरी कोशिश भारत के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने की है. मैं एशेज सीरीज खेलना चाहता हूं और मुझे उम्मीद है कि इस सीरीज में बेहतर प्रदर्शन के जरिए एशेज के लिए मैं टीम में अपनी जगह पक्की कर पाउंगा.''


Tokyo Olympics 2020: क्वार्टर फाइनल में सतीश कुमार को मिली हार, लेकिन बहादुरी को सराहा गया