IND vs ENG 5th Test: टीम इंडिया ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक बनाई 257 रनों की बढ़त, पुजारा का अर्धशतक
England vs India: टीम इंडिया ने बर्मिंघम टेस्ट में तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 257 रनों की बढ़त बना ली है. पुजारा और पंत नाबाद लौटे.
![IND vs ENG 5th Test: टीम इंडिया ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक बनाई 257 रनों की बढ़त, पुजारा का अर्धशतक ind vs eng india lead by 257 runs cheteshwar pujara rishabh pant Birmingham test IND vs ENG 5th Test: टीम इंडिया ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक बनाई 257 रनों की बढ़त, पुजारा का अर्धशतक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/03/50493b37c2c50439254876765f1709ac_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
England vs India Cheteshwar Pujara: टीम इंडिया ने बर्मिंघम टेस्ट मैच की दूसरी पारी में तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट के नुकसान पर 125 रन बनाए. इस दौरान चेतेश्वर पुजारा और ऋषभ पंत ने शानदार प्रदर्शन किया. पुजारा ने अर्धशतक जड़ा. जबकि पंत 30 रन बनाकर नाबाद रहे. इंग्लैंड के लिए जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड और बेन स्टोक्स ने एक-एक विकेट लिए. इससे पहले इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 284 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई थी.
टीम इंडिया की दूसरी पारी में भी शुरुआत खराब रही. लेकिन चेतेश्वर पुजारा और ऋषभ पंत ने पारी को संभाल लिया. ओपनर शुभमन गिल महज 4 रन बनाकर आउट हो गए. जबकि हनुमा विहारी 44 गेंदों में 11 रन बनाकर पवेलियन लौटे. पूर्व कप्तान विराट कोहली भी कुछ खास नहीं कर सके. वे 40 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौकों की मदद से 20 रन बनाकर आउट हुए. पुजारा और पंत तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक नाबाद रहे. पुजारा ने 139 गेंदों में नाबाद 50 रन बनाए. उन्होंने 5 चौके लगाए हैं. पंत ने 46 गेंदों में नाबाद 30 रन बनाए. उन्होंने 4 चौके लगाए. इस तरह भारत ने 125 रनों के साथ 257 रनों की बढ़त बना ली है.
मैच के तीसरे दिन इंग्लैंड ने पहली पारी में ऑल आउट होने तक 284 रन बनाए. टीम के लिए जॉनी बेयरस्टो ने शानदार प्रदर्शन किया और शतक जड़ा. उन्होंने 140 गेंदों का सामना करते हुए 106 रन बनाए. उन्होंने इस दौरान 14 चौके और 2 छक्के लगाए. सैम बिलिंग्स ने 57 गेंदों का सामना करते हुए 36 रन बनाए. उनकी इस पारी में 4 चौके शामिल रही. जो रूट 31 रन बनाकर पवेलियन लौटे. उन्होंने 4 चौके लगाए. अंत में मैटी पॉट्स ने 19 रन बनाए. उन्होंने 18 गेंदों का सामना करते हुए 3 चौके और एक छक्का जड़ा.
भारत के लिए मोहम्मद सिराज ने शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने 11.3 ओवरों का सामना करते हुए 66 रन बनाए. इसके साथ-साथ 4 विकेट झटके. कप्तान जसप्रीत बुमराह भी रंग में दिखे. उन्होंने 3 विकेट झटके. बुमराह ने 19 ओवरों में 68 रन दिए और 3 मेडन निकाले. मोहम्मद शमी के हिस्से में 2 विकेट आए. जबकि शार्दुल ठाकुर ने एक विकेट लिया.
यह भी पढ़ें : IND vs ENG: Virat Kohli 20 रन बनाकर हुए आउट, फिर भी इंग्लैंड के खिलाफ बनाया अहम रिकॉर्ड
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)