भारतीय क्रिकेट टीम ने सोमवार को चेन्नई में अपना क्वॉरंटीन समय पूरा किया और टीम के खिलाड़ियों को मैदान पर पहली बार मैदान पर देखा गया. टीम इंडिया को शुक्रवार से इंग्लैंड के साथ चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. इस सीरीज का पहला मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेली जाएगा. भारतीय टीम के कोविड-19 के लिए नियमित अंतराल पर तीन आरटी-पीसीआर परीक्षण किए गए और सभी नतीजे नेगेटिव आए हैं. भारतीय टीम ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर ट्रेनिंग की तस्वीरें शेयर की हैं.
ईशांत और विराट आए नजर
इंस्टाग्राम पर शेयर की गयी एक तस्वीर में ईशांत अपने साथी खिलाड़ी को गले लगाते नजर आ रहे हैं. गौरतलब है की ईशांत चोट के चलते ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थे. एक अन्य तस्वीर में भारतीय कप्तान विराट कोहली मैदान पर चहलकदमी करते नजर आ रहे हैं. टीम के बॉलिंग कोच भरत अरुण अपने अन्य साथियों के साथ खड़े नजर आ रहे हैं.
इंग्लैंड टीम भी शुरू करेगी ट्रेनिंग
श्रीलंका दौरे पर नहीं जाने वाले इंग्लैंड के बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर और रोरी बर्न्स का क्वारंटीन पहले ही पूरा हो चुका है और वे ट्रेनिंग कर रहे हैं. इंग्लैंड की टीम अब क्वारंटीन से बाहर हैं. टीम दोपहर दो से पांच बजे तक स्टेडियम में प्रेक्टिस करेगी.
इंग्लैंड के लिए भारत को हराना नहीं होगा आसान
भले ही इंग्लैंड की टीम श्रीलंका में 2-0 से टेस्ट सीरीज जीतकर चेन्नई पहुंची है लेकिन विराट कोहली की अगुआई वाली भारतीय टीम के खिलाफ चार टेस्ट की सीरीज जीतना उसके लिए बड़ी चुनौती होगी. भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर टेस्ट सीरीज जीतकर आत्मविश्वास से भरी है. भारत ने पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज में 2-1 से हराया था.
यह भी पढ़ें
IND vs ENG: भारत-इंग्लैंड के खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट निगेटिव, आज से शुरू होगी नेटस ट्रेनिंग
IND vs ENG: पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने कहा- इंग्लैंड के खिलाफ 3 स्पिनर उतार सकती है टीम इंडिया