अहमदाबाद. नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत ने इंग्लैंड को चौथे टेस्ट में पारी की हार से हराते हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह बना ली है. अब जून में लॉर्ड्स के मैदान में भारत का सामना न्यूजीलैंड से होगा. भारत सबसे अधिक अंक लेकर टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचा है. न्यूजीलैंड पहले ही अपनी जगह पक्की कर चुका था.


भारत को टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में खेलने के लिए इस सीरीज में इंग्लैंड को कम से कम 2-1 से हराना जरूरी था. मोटेरा के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत ने इंग्लैंड को चौथे टेस्ट मैच में एक पारी और 25 रनों से हराया. भारत ने इंग्लैंड से पहला टेस्ट चेन्नई में हारने के बाद कमाल की वापसी की. भारत ने बाकी तीनों टेस्ट मैच जीतते हुए सीरीज पर 3-1 से कब्जा जमाया.


पहला टेस्ट चैंपियनशिप: कौन कितना मजबूत?


भारत ने टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में धमाकेदार अंदाज में एंट्री ले ली है. भारत और इंग्लैंड की इस सीरीज की शुरुआत में तीन टीमें फाइनल की उम्मीदवार थीं. ऑस्ट्रेलिया की उम्मीदें इस बात पर टिकी थीं कि भारत यह सीरीज किसी तरह इंग्लैंड से हार जाए. वहीं इंग्लैंड को फाइनल में पहुंचने के लिए भारत को कम से कम 2-1, या 3-1 या 4-0 के अंतर से हराना था. लेकिन भारत ने सारे समीकरणों को ध्वस्त करते हुए इंग्लैंड को 3-1 से हराया और फाइनल में अपनी जगह पक्की की.


भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री ने कहा कि टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के बारे में नहीं सोच रही थी. उन्होंने कहा, 'हम एक वक्त पर एक मैच की नीति पर चलते हैं. जिस तरह हमारी टीम खेली है, हमें फाइनल खेलना ही चाहिए था और हम खेल रहे हैं.'