IND Vs ENG: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में हार के बाद टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए कमर कस ली है. फाइनल में इंडिया की हार के लिए प्रैक्टिस मैच की कमी को भी जिम्मेदार ठहराया जा रहा है. लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से पहले इंडिया ने अब दो इंट्रा स्क्वायड मैच खेलने का फैसला किया है.


कोरोना वायरस महामारी की वजह से इंग्लैंड में हालांकि भारतीय खिलाड़ियों की प्रैक्टिस प्रभावित हो रही है. इंडिया को टेस्ट सीरीज से पहले काउंटी टीम के खिलाफ अभ्यास मैच खेलने का मौका नहीं मिल रहा है. इंडिया 15 जुलाई से डरहम में शिविर में हिस्सा लेगी और इंट्रा स्क्वायड मैच खेलेगी.


भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में मिली हार के बाद फिलहाल ब्रेक पर है. ईसीबी ने बयान में कहा, "जहां तक बोर्ड को पता है भारत का कार्यक्रम अभी भी पहले की तरह है. भारतीय टीम डरहम में 15 जुलाई से शिविर में हिस्सा लेगी."


फाइनल में खली थी प्रैक्टिस मैच की कमी


डरहम में रहने के दौरान भारतीय टीम चार दिवसीय दो इंट्रा स्क्वायड मैच खेलेगी जिसमें चार स्टैंडबाई खिलाड़ी सहित 24 खिलाड़ी रहेंगे. भारतीय टीम मैनेजमेंट को काउंटी खेलने की उम्मीद है. भारतीय बल्लेबाजों के न्यूजीलैंड के गेंदबाजी आक्रमण के सामने बुरी तरह ढेर होने के बाद काउंटी टीमों के खिलाफ अभ्यास मैच पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है.


कोहली और चेतेश्वर पुजारा सहित भारतीय टीम का शीर्ष ऑर्डर मूविंग डिलेवरी को हैंडल नहीं कर पाया था. विराट कोहली ने मैच के बाद कहा था कि अगर हमें प्रैक्टिस मैच खेलने का मौका मिलता तो मैच का नतीजा कुछ और हो सकता था.


न्यूजीलैंड की टीम ने एक महीना पहले ही इंग्लैंड पहुंचकर फाइनल की तैयारी शुरू कर दी थी. न्यूजीलैंड ने फाइनल से ठीक पहले इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली थी जिसका फायदा उसे मिला. टीम इंडिया भी अब पांच मैचों की सीरीज से पहले काउंटी टीमों के खिलाफ मैच खेलकर प्रैक्टिस करना चाहती है.


1983 World Cup: 38 साल पहले विश्व चैंपियन बनने वाली टीम ने ABP News पर सुनाए अनसुने किस्से, आप भी जानिए