IND vs ENG: शमी की रफ्तार और रोहित की पॉवर का कमाल, जानें इंग्लैंड को लखनऊ में कैसे मिली शर्मनाक हार
World Cup 2023: भारत ने लखनऊ को विश्व कप के मुकाबले में बुरी तरह हरा दिया. टीम इंडिया की इस जीत में मोहम्मद शमी की अहम भूमिका रही.
World Cup 2023 India vs England: भारत ने इंग्लैंड को विश्व कप 2023 के 29वें मुकाबले में 100 रनों से हरा दिया. भारत की जीत और इंग्लैंड की हार के कई कारण रहे. टीम इंडिया की जीत में कप्तान रोहित शर्मा और मोहम्मद शमी का प्रदर्शन काफी अहम रहा. शमी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके. लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए मैच में शमी रफ्तार इंग्लैंड पर भारी पड़ गई. इंग्लिश टीम महज 129 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई.
भारत की जीत एक अहम कारण रोहित का प्रदर्शन रहा. भारतीय टीम के ओपनर शुभमन गिल महज 9 रन बनाकर आउट हो गए थे. वहीं विराट कोहली जीरो पर आउट हुए. लेकिन रोहित ने एक छोर को मजबूत से पकड़कर रखा. उन्होंने 101 गेंदों में 87 रन बनाए. रोहित के साथ सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन भी भारत की जीत का अहम कारण रहा. उन्होंने 47 गेंदों में 49 रन बनाए. इस दौरान 4 चौके और एक छक्का लगाया.
मोहम्मद शमी की बॉलिंग इंग्लैंड की हार का अहम कारण रही. इंग्लैंड की टीम महज 129 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई. इस दौरान शमी ने 7 ओवरों में 22 रन देकर 4 विकेट झटके. उन्होंने 2 मेडन भी निकाले. शमी के साथ-साथ जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव भी इंग्लिश टीम पर भारी पड़े. बुमराह ने 3 विकेट और कुलदीप ने 2 विकेट लिए.
गौरतलब है कि भारत की विश्व कप 2023 में लगातार छठी जीत है. टीम इंडिया ने 6 मैच खेले हैं और सभी जीते हैं. उसके पास 12 पॉइंट्स हैं. भारत को श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड्स से मैच खेलने हैं. दक्षिण अफ्रीका की टीम दूसरे नंबर पर है. उसने 6 मैच खेले हैं और 5 में जीत दर्ज की है. इंग्लैंड का बेहद खराब प्रदर्शन रहा. उसने 6 मैच खेले हैं और सिर्फ एक मैच जीता है. उसके पास 2 पॉइंट्स हैं.
यह भी पढ़ें : IND vs ENG: जब कप्तान रोहित से उलझ बैठे कुलदीप यादव, रिव्यू नहीं लेने पर हुई बहस; देखें वीडियो