IND Vs ENG: कुक के निशाने पर आए भारतीय बल्लेबाज, असल कमजोरी को बयां किया
भारत और इंग्लैंड के बीच अगले महीने से पांच टेस्ट की सीरीज शुरू होगी. इस सीरीज से पहले भारतीय बल्लेबाज इंग्लैंड के पूर्व कप्तान कुक के निशाने पर हैं. कुक भारतीय बल्लेबाजों की कमजोरी बता रहे हैं.
इंग्लैंड और इंडिया के बीच अगले महीने से पांच टेस्ट मैचों की सीरीज होने जा रही है. सीरीज शुरू होने से पहले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान कुक ने भारतीय खिलाड़ियों को निशाने पर लेना शुरू कर दियाहै. एलेस्टेयर कुक का कहना है कि टेस्ट सीरीज के दौरान गेंद को मूवमेंट मिलने पर भारतीय बल्लेबाजों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
कुक ने हालांकि भारतीय टीम को शानदार बताया है. पूर्व कप्तान ने कहा, ''भारतीय टीम शानदार है. लेकिन गेंद को मूवमेंट मिलने पर इंग्लैंड दबाव बना सकता है. अगस्त में अगर हालात ऐसे रहे और पिच में नमी रहने पर इंग्लैंड का पलड़ा भारी होगा.''
कुक ने भारतीय बल्लेबाजों की कमजोरी को बयां किया है. कुक ने कहा, ''भारत के पास विश्व के बेहतरीन बल्लेबाज हैं लेकिन उनकी कमजोरी सीम और स्विंग लेती गेंद है. ऐसे में उन पर दबाव बनाया जा सकताा है.''
टीम में हो सकते हैं बदलाव
न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के बारे में उन्होंने कहा कि मौसम के मिजाज को देखते हुए भी भारत ने एक अतिरिक्त तेज गेंदबाज की बजाय दो स्पिनरों को चुनकर गलती की. उन्होंने कहा, ''मैच से तीन दिन पहले टीम चुनना और दो स्पिनरों को उतारना अति आत्मविश्वास था जबकि उन्हें पता था कि मैच के दौरान बारिश हो सकती है.''
कुक ने हालांकि माना है कि प्रैक्टिस की कमी भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भारत की हार की एक वजह रही.
बता दें कि भारत ने भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में हुई गलतियों से सबक लेने की तैयारी कर ली है. टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली पहले ही एलान कर चुके हैं कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि प्लेइंग 11 से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे चेतेश्वर पुजारा की छुट्टी हो सकती है.
पॉपुलर क्रिकेट लीग को लगा तगड़ा झटका, केन विलियमसन ने वापस लिया नाम