IND Vs ENG: इंग्लैंड और भारत के बीच लॉर्ड्स टेस्ट में बेहद कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. चौथे दिन का खेल खत्म होने तक भारत दूसरी पारी में 154 रन की बढ़त हासिल कर चुका है और उसके हाथ में चार विकेट बाकी हैं. लेकिन इसी बीच टीम के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर ने भारतीय बल्लेबाजों का बचाव किया है. राठौर का मानना है कि खराब फॉर्म खेल का हिस्सा है और भारतीय बल्लेबाज जल्दी ही रन बनाएंगे.
राठौर ने कहा कि भारतीय बल्लेबाज खराब दौर से उबरने के लिये नेट्स पर काफी मेहनत कर रहे हैं. इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के चौथे दिन के खेल के बाद उनसे पूछा गया कि क्या विदेश में बल्लेबाजों के लगातार खराब प्रदर्शन से उन पर दबाव बना है, उन्होंने कहा, ''नहीं , बिल्कुल नहीं.''
विक्रम राठौर ने कहा, ''हम काफी मेहनत कर रहे हैं. यह अलग तरह की स्थिति है और हम खिलाड़ियों के साथ काफी मेहनत कर रहे हैं. वे अपनी ओर से पूरी कोशिश कर रहे हैं, मेहनत कर रहे हैं और अभ्यास कर रहे है. नतीजे जल्दी ही जाएंगे.''
इंग्लैंड को पहली पारी में मिली बढ़त
सहयोगी स्टाफ की ओर से भारतीय बल्लेबाजों को मदद करने का काम जारी है. उन्होंने कहा, ''क्रिकेट खेलते समय बतौर बल्लेबाज खराब दौर भी आता है. आपको उससे पार पाने के लिये कड़ी मेहनत करनी होती है और प्रक्रिया सही रखनी होती है. सहयोगी स्टाफ के रूप में हम ऐसा करने में उनकी मदद कर रहे हैं.''
राठौर ने आगे कहा, ''जहां तक हम पर दबाव की बात है तो ऐसा नहीं है. लेकिन बहुत मेहनत करने के बाद भी कोई नाकाम होता है तो चिंता होती है. हमें सभी बल्लेबाजों पर भरोसा है और वे काफी मेहनत कर रहे हैं. जल्दी ही रन भी बनायेंगे.''
बता दें कि भारत ने अपनी पहली पारी में 364 का स्कोर खड़ा किया था. इसके जवाब में इंग्लैंड ने 391 रन बनाए और पहली पारी में 27 रन की मामूली बढ़त हासिल की. भारत दूसरी पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 181 रन बना चुका है.
WI Vs PAK: पाकिस्तान को बेहद ही रोमांचक मैच में मिली हार, वेस्टइंडीज ने एक विकेट से मारी बाजी