Jasprit Bumrah Bowled Ben Duckett: भारतीय पिचें खासकर टेस्ट क्रिकेट में स्पिन फ्रेंडली होने के लिए जानी जाती हैं. लेकिन क्या अगर इन पिचों पर कोई तेज़ गेंदबाज़ अपनी रफ्तार और सटीकता के साथ खिलाड़ी के होश और स्टंप दोनों उड़ा दे? तो भारतीय पेसर जसप्रीत बुमराह ने बिल्कुल ऐसा ही किया है. बुमराह ने इंग्लिश बैटर बेन डकेट को 'स्पिन ट्रैक' पर अपनी तेज़ रफ्तार से हक्का-बक्का कर दिया. 


इन दिनों भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ का पहला मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जा रहा है. मैच में अब तक सिर्फ स्पिनर्स का दबदबा दिखा है. पहले भारतीय और फिर इंग्लिश स्पिनर्स ने खिलाड़ियों को परेशान किया. लेकिन इस बीच जसप्रीत बुमराह वैसे आए, जैसे एग्जाम में आउट ऑफ सिलेबस सवाल आता है. 


दूसरी पारी में बैटिंग कर रही इंग्लैंड के सामने बॉल दी गई जसप्रीत बुमराह को. शानदार बैटिंग कर रहे बाएं हाथ के इंग्लिश बैटर बने डकेट बुमराह का सामना करने के लिए तैयार हुए. उन्होंने स्टांस लिया. लेकिन बुमराह की तेज़ अंदर की तरफ आती हुई गेंद को डकेट बिल्कुल भी समझ नहीं सके. बुमराह की गेंद ने डंडे के साथ-साथ डकेट के होश भी उड़ा दिए. बुमराह की गेंद ने ऑफ स्टंप को काफी दूर फेंका, जिसका वीडियो बीसीसीआई ने सोशल मीडिया के ज़रिए शेयर किया. विकेट गंवाने के बाद डकेट हताश दिखे. 






भारत ने पहली पारी में किया कमाल 


इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में भारत ने शानदार बैटिंग करते हुए 436 रन बोर्ड पर लगाए. टीम के लिए रवींद्र जडेजा ने सबसे बड़ी 87 रनों की पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. इसके अलावा केएल राहुल ने 8 चौके और 2 छक्कों की मदद से 86 और यशस्वी जायसवाल ने 10 चौके ओर 3 छक्के लगाकर 80 रनों का योगदान दिया. 


 


ये भी पढ़ें...


Watch: ऑस्ट्रेलिया को मिल गया है नया 'डेविड वॉर्नर...; आईसीसी ने शेयर किया मजेदार वीडियो