IND Vs ENG: इंडिया और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का आगज 5 फरवरी से होने जा रहा है. सीरीज के पहले दो मैच चेन्नई में खेले जाने हैं. टीम इंडिया के खिलाड़ी 27 जनवरी को ही चेन्नई पहुंच जाएंगे. खिलाड़ियों को चेन्नई पहुंचने के बाद क्वारंटीन भी रहना होगा इसलिए टीम इंडिया ने पहले ही इसे लेकर खास प्लान बनाया है.


चेन्नई के एम.ए. चिदम्बरम स्टेडियम में इंडिया और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जाना है. ऐसा पता चला है कि खिलाड़ी चेन्नई में टुकड़ों में अलग-अलग शहरों से पहुंचेंगे और 27 जनवरी को बायो बबल में कदम रखेंगे. खिलाड़ी एक सप्ताह तक क्वारंटीन रहेंगे और इस दौरान भारतीय टीम प्रबंधन सीरीज को लेकर रणनीति बनाएगी.


इंग्लैंड टीम भी 27 जनवरी से बायो बबल में कदम रखेगी. वह 26 जनवरी को श्रीलंका के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच खत्म कर भारत आएगी. इंग्लैंड से भारत आ रहे बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर और रोनी बर्न्‍स इंग्लैंड टीम से कुछ दिन पहले भारत आ जाएंगे. यह तीनों श्रीलंका गई इंग्लैंड टीम का हिस्सा नहीं हैं. दोनों टीमें चेन्नई के लीला पैलेस में मैच अधिकारियों के साथ रुकेगी.


क्वारंटीन पीरियड में बनेगी रणनीति


टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच भरत अरुण पहले ही क्वारंटीन पीरियड का प्लान शेयर कर चुके हैं. भरत अरुण का कहना है कि भारतीय खिलाड़ी एक हफ्ता क्वारंटीन रहते हुए इंग्लैंड के खिलाफ चार टेस्ट की सीरीज की पूरी तैयारी कर लेंगे.


बता दें कि टीम इंडिया के खिलाड़ी हाल ही में ऑस्ट्रेलिया से लौटे हैं. ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टीम इंडिया ने इतिहास रचते हुए टेस्ट सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया. इंग्लैंड को टेस्ट सीरीज में मात देकर इंडिया की नज़रें एक बार फिर से रैंकिंग में नंबर वन का पायदान हासिल करने पर होंगी.


केविन पीटरसन ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों के लिए शेयर किए बैटिंग टिप्स, बताया द्रविड़ ने कैसे की थी मदद