इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाकी के दो टेस्ट मैच खेलने के लिए टीम इंडिया अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में जमकर अभ्यास कर रही है. टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने मोटेरा के जिम से भारतीय खिलाड़ियों के वर्कआउट सेशन की तस्वीरें अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की हैं. उन्होंने मोटेरा में मिल रही सुविधाओं को बेहतरीन बताया. तस्वीर में उनके साथ कप्तान विराट कोहली, ईशांत शर्मा, अक्षर पटेल और ऋषभ पंत भी नजर आ रहे हैं. भारत और इंग्लैंड के बीच मोटेरा में तीसरा टेस्ट 24 फरवरी से खेला जाएगा. दोनों ही टीम इस डे-नाईंट टेस्ट को जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती. सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है.


मोटेरा के स्टेडियम को बताया अविश्वसनीय 



पांड्या ने अपने ट्वीट में लिखा, "स्टेडियम तो अच्छा है ही, लेकिन यहां का सभी सुविधाओं से लैस जिम उम्मीदों से कहीं ज्यादा बेहतर है. अद्भुत." इस से पहले पांड्या ने मोटेरा स्टेडियम के एक स्टैंड से तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "यहां मोटेरा में दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में आना अपने आप में अविश्वसनीय है. ये बहुत अद्भुत है." मोटेरा के इस स्टेडियम का निर्माण हाल ही में हुआ है. सरदार पटेल स्टेडियम के नाम से भी जाने जाने वाले ये स्टेडियम दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है. साथ ही सभी खेलों के स्टेडियम की बात की जाए तो ये दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा स्टेडियम है. इसमें 110,000 दर्शकों के बैठने की श्रमता है. उत्तर कोरिया के प्योंगयांग में मौजूद रुंगराडो मे डे स्टेडियम दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम है. यहां 114,000 दर्शकों के बैठने की श्रमता है.



हार्दिक पांड्या ने 2018 से नहीं खेला है टेस्ट 


गौरतलब है कि, टीम इंडिया के 27 वर्षीय ऑलराउंडर हार्दिक ने 2018 से कोई भी टेस्ट नहीं खेला है. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट के लिए उन्हें भारतीय डाल में शामिल तो किया गया है लेकिन उन्हें अभी तक अंतिम एकादश में जगह नहीं मिलिम है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुयी पिछली सीरीज में भी उन्हें टीम में जगह नहीं मिली थी. भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली का कहना है कि, जब हार्दिक गेंदबाजी करने के लिए पूरी तरह से फिट हो जाएंगे तभी उन्हें टीम में शामिल करने पर विचार किया जाएगा.


यह भी पढ़ें 


IPL AUCTION: भाई अर्जुन सपोर्ट में बहन सारा तेंदुलकर, नेपोटिज्म के आरोपों के बीच कही यह बड़ी बात


IPL 2021: रजनीकांत के मुरीद हैं शाहरुख खान, नीलामी के समय थे काफी नर्वस