KS Bharat England vs India Test Match: भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम टेस्ट के लिए विकेटकीपर बैट्समैन केएस भरत को टीम में शामिल किया है. भरत घरेलू मैचों में दमदार प्रदर्शन कर चुके हैं. इसके साथ-साथ आईपीएल 2021 में शानदार प्रदर्शन किया था. हालांकि उन्हें आईपीएल 2022 में ज्यादा मैचों में खेलने का मौका नहीं मिला. भरत को उनके अच्छे प्रदर्शन की वजह से ही इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया में जगह मिली. भरत के लिए टीम इंडिया का तक सफर आसान नहीं. उन्होंने इसके लिए कड़ी मेहनत की है. 


आंध्र प्रदेश के बल्लेबाज केएस भरत ने जनवरी 2013 में फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था. उन्होंने केरल के खिलाफ खेले इस मैच की दूसरी पारी में 37 रन बनाए थे. हालांकि पहली पारी में महज 8 रन बनाकर आउट हो गए थे. लेकिन इसके बाद उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया. इससे पहले भरत ने फरवरी 2012 में लिस्ट ए में डेब्यू किया. उनके घरेलू मैचों के प्रदर्शन को देखकर आईपीएल 2021 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपनी टीम में शामिल किया. 


आईपीएल 2021 में भरत का बेस प्राइस 20 लाख रुपये थे और उन्हें इसी प्राइस पर आरसीबी ने खरीदा. इस सीजन में उन्होंने 8 मैच खेले और 191 रन बनाए. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नाबाद 78 रन रहा. इसके बाद भरत को आईपीएल 2022 में दिल्ली कैपिटल्स ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा. इस सीजन में भी उनका बेस प्राइस 20 लाख रुपये ही था. हालांकि वे 2022 में सिर्फ 2 ही मैच खेल पाए.


टीम इंडिया ने आईपीएल 2022 के बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज खेली और इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ मैच खेलने हैं. भरत के अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट टीम में जगह मिली. भरत के घरेलू मैचों के प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने 79 फर्स्ट क्लास मैचों में 4289 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 9 शतक और 23 अर्धशतक लगाए. जबकि लिस्ट ए के 56 मैचों में 1721 रन बनाए हैं. उन्होंने इस फॉर्मेट में 5 शतक और 5 अर्धशतक लगाए.


यह भी पढ़ें : IND vs ENG 2022: भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर, इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट से पहले फिट हो जाएंगे रवि अश्विन


ENG vs IND: बर्मिंघम में इस भारतीय गेंदबाज ने झटके हैं सबसे ज्यादा विकेट, जानें किस नंबर पर हैं शमी-अश्विन