IND Vs ENG: इशांत शर्मा रचेंगे इतिहास, 100 टेस्ट खेलने वाले दूसरे भारतीय तेज गेंदबाज बनेंगे
IND Vs ENG 3rd Test: इशांत शर्मा अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम पर अपना 100वां टेस्ट खेलने के लिए तैयार हैं. इशांत शर्मा से पहले सिर्फ एक भारतीय तेज गेंदबाज 100 टेस्ट मैच खेल पाया है. इशांत शर्मा ने 2007 में टेस्ट डेब्यू किया था और अब वह टेस्ट का शतक जमाने जा रहे हैं.
IND Vs ENG 3rd Test Match: इंडिया और इंग्लैंड के बीच 24 फरवरी से अहमदाबाद से मोटेरा स्टेडियम पर तीसरा टेस्ट मैच शुरू होने जा रहा है. इस टेस्ट में भारत के स्टार तेज गेंदबाज इशांत शर्मा मैदान पर उतरते ही इतिहास रच देंगे. यह इशांत शर्मा का 100वां टेस्ट होगा और वह इस मुकाम को हासिल करने वाले भारत के दूसरे तेज गेंदबाज बनेंगे. इशांत शर्मा से पहले सिर्फ कपिल देव ही भारत के लिए 100 टेस्ट खेलने वाले तेज गेंदबाज हैं.
इशांत शर्मा ने अपने टेस्ट करियर का आगाज साल 2007 में बांग्लादेश के खिलाफ ढाका में किया. इशांत शर्मा ने अब तक कुल 99 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 32.22 की औसत से 302 विकेट चटकाए हैं. उन्होंने घर में 39 टेस्ट मैचों में 103 विकेट जबकि घर से बाहर 60 टेस्ट मैचों में 199 विकेट झटके हैं. घर में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 78 रन पर नौ विकेट और घर से बाहर 108 रन पर 10 विकेट हैं.
इशांत शर्मा को विराट कोहली की कप्तानी में 100वां टेस्ट खेलने का मौका मिल रहा है. विराट कोहली के अलावा इशांत शर्मा कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, अनिल कुंबले, राहुल द्रविड़, महेंद्र सिंह धोनी, वीरेंद्र सहवाग और अजिंक्य रहाणे की अगुवाई में भी खेल चुके हैं.
इशांत ने कहा है कि एक ही फॉर्मेट में खेलने से उनके लिए तेजी से 100 टेस्ट मैच खेलने की उपलब्धि तक पहुंचना आसान हुआ है. ईशांत के पास आस्ट्रेलिया दौरे पर ही 100 टेस्ट मैच खेलने का मौका था, लेकिन पिछले साल आईपीएल में मांसपेशियों में खिंचाव के कारण वह आस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं जा सके थे. उन्होंने कहा कि इससे वह निराश नहीं हुए हैं.
2018 के बाद से कमाल के फॉर्म में हैं इशांत शर्मा
तेज गेंदबाज इशांत ने पिछले तीन साल से टेस्ट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. उन्होंने 2018 से लेकर अब तक 20 टेस्ट मैचों में 76 विकेट लिए हैं और इस दौरान उन्होंने चार बार पांच विकेट लिए हैं. इशांत अब तक 11 बार पांच विकेट ले चुके हैं. उन्होंने अब तक 99 टेस्ट मैचों में 302 विकेट लिए हैं.
भारत के लिए सर्वाधिक टेस्ट खेलने वाले तेज गेंदबाजों में कपिल देव (1978-1994), 131 टेस्ट पहले स्थान पर हैं. कपिल ने अपने करियर में कुल 434 विकेट लिए हैं. इसके बाद इशांत का नाम है. तीसरे स्थान पर जहीर खान हैं जिन्होंने 2000 से 2014 के बीच 92 टेस्ट मैच खेलते हुए 311 विकेट लिए हैं.