IND vs ENG: भारत ने लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड को हराकर इतिहास रच दिया था. टेस्ट मैच के पांचवे दिन टीम इंडिया के हालात एक समय बेहद खराब थे ऐसे में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी ने टीम के लिए संकटमोचक की भूमिका निभाई थी. दोनों के बीच हुई शानदार साझेदारी की मदद से ना केवल भारत ने इस मैच में वापसी की बल्कि जीत भी हासिल की. टीम इंडिया के फील्डिंग कोच आर श्रीधर ने टेस्ट मैच के पांचवे दिन लंच टाइम के दौरान ड्रेसिंग रूम के माहौल को लेकर जानकारी शेयर की है.
श्रीधर ने बताया कि, लंच टाइम के दौरान कप्तान विराट कोहली ने बुमराह और शमी का शानदार स्वागत करने के लिए कहा था. श्रीधर ने टीम इंडिया में शामिल दिग्गज ऑफ स्पिनर आर अश्विन के यू ट्यूब चैनल पर ये बात कही. बीसीसीआई ने भी इसका वीडियो शेयर किया था.
श्रीधर ने बताया कि, "लंच टाइम पर जब बुमराह और शमी वापिस ड्रेसिंग रूम की तरफ लौट रहे थे, तभी कप्तान विराट ने सभी खिलाड़ियों से कहा कि हमें जोर जोर से चिल्लाकर इन दोनों का वेलकम करना है. हमारी आवाज इतनी तेज होनी चाहिए कि ये सालों तक लॉर्ड्स के मैदान में गूंजती सुनाई दे."
आरसीबी ने इंस्टाग्राम पर किया पोस्ट
आईपीएल में कोहली की टीम आरसीबी ने भी अपने इंस्टाग्राम पर श्रीधर के बयान को पोस्ट किया है.
अपने इस पोस्ट में आरसीबी ने कोहली की तारीफ करते हुए लिखा, "एक अच्छे लीडर और टीम प्लेयर."
बुमराह और शमी ने की थी 89 रनों की साझेदारी
दूसरे टेस्ट के अंतिम दिन की शुरुआत में भारत ने ऋषभ पंत और ईशांत शर्मा का विकेट जल्द गंवा दिया था. टीम पर मैच हारने का खतरा मंडराने लगा था. ऐसे में क्रीज पर मौजूद बुमराह और शमी ने नौवें विकेट के लिए 89 रनों की शानदार साझेदारी कर टीम को इस संकट से निकाला. इसके बाद बुमराह, शमी, ईशांत और सिराज की चौकड़ी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड को 120 रनों पर समेट अपनी टीम को 151 रनों से शानदार जीत दिलाई थी.
यह भी पढ़ें