James Anderson IND vs ENG: इंग्लैंड के गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने अपने करियर के दौरान कई बार शानदार प्रदर्शन किया है. अब वे एक बड़े टेस्ट रिकॉर्ड के करीब हैं. एंडरसन को 700 टेस्ट विकेट पूरे करने के लिए 2 विकेट लेने हैं. वे भारत और इंग्लैंड के बीच धर्मशाला में खेले जाने वाले मुकाबले में कमाल कर सकते हैं. एंडरसन के पास शेन वॉर्न का भी टेस्ट रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है. 


दरअसल टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड पूर्व श्रीलंकाई खिलाड़ी मुथैया मुरलीधरन के नाम दर्ज है. उन्होंने 133 मैचों में 800 विकेट लिए हैं. इस मामले में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी शेन वॉर्न दूसरे नंबर पर हैं. वॉर्न ने 145 मैचों में 708 विकेट लिए हैं. वहीं एंडरसन तीसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 186 मैचों में 698 विकेट लिए हैं. एंडरनसन को 700 का आंकड़ा छूने के लिए 2 विकेट लेने हैं. वहीं वॉर्न का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए 11 विकेट लेने होंगे. लेकिन वे 10 विकेट लेकर वॉर्न की बराबरी भी कर सकते हैं.


एंडरसन का अब तक करियर देखें तो शानदार रहा है. उन्होंने 347 टेस्ट पारियों में 698 विकेट लिए हैं. इस दौरान उन्होंने 32 बार पांच या इससे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा किया है. एंडरसन का एक पारी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 42 रन देकर 7 विकेट लेना रहा है. वे इस फॉर्मेट में एक अर्धशतक भी लगा चुके हैं. एंडरसन ने 262 टेस्ट पारियों में 1353 रन बनाए हैं.


बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. टीम इंडिया ने सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है. अब सीरीज का आखिरी मैच धर्मशाला में गुरुवार से खेला जाएगा. इसके लिए रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने पूरी तैयारी कर ली है. इंग्लैंड की बात करें तो उसने पहला मैच जीता था. इसके बाद लगातार तीन मैचों में हार का सामना किया.


यह भी पढ़ें : IND vs ENG: अगर भारत धर्मशाला टेस्ट हारा तो पलट जाएगी WTC की बाजी, फिर न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया...