IND Vs ENG: भारत के खिलाफ लार्ड्स में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट से पहले इंग्लैंड की टीम बुरी मुसीबत में फंसती नज़र आ रही है. इंग्लैंड के स्टार तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं. इससे पहले इंग्लैंड के एक और अनुभवी तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड चोटिल होने की वजह से भारत के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज से बाहर हुए.
जेम्स एंडरसन की चोट के बार में अब तक ज्यादा जानकारी नहीं मिली है. जेम्स एंडरसन ने हालांकि बुधवार को प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा नहीं लिया. इसके बाद ही जेम्स एंडरसन के दूसरे टेस्ट में नहीं खेले जाने के कयास लगाए जाने लगे. बुधवार देर रात इस बात की पुष्टि हो गई कि जेम्स एंडरसन को दूसरे टेस्ट से बाहर रहना होगा. जेम्स एंडरसन की तीसरे टेस्ट में वापसी होगी या नहीं इस पर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है.
इंग्लैंड के एक और तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड की स्कैन रिपोर्ट बुधवार को सामने आई. ब्रॉड की चोट काफी गंभीर है. ब्रॉड इंडिया के खिलाफ बाकी बचे हुए सभी चार टेस्ट मैचों का हिस्सा नहीं बन पाएंगे. इंग्लैंड ने वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने ब्रॉड के रिप्लेसमेंट का एलान भी कर दिया है. साकिब महमूद ब्रॉड के रिप्लेसमेंट के तौर पर इंग्लैंड की टीम के साथ जुड़ेंगे.
इंग्लैंड की टीम में दो बदलाव होना तय
इंडिया के खिलाफ खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड को अब गेंदबाजी में कम से कम दो बदलाव करने होंगे. जेम्स एंडरसन के स्थान पर प्लेइंग 11 में क्रेग ओवरटन को शामिल किया जा सकता है. वहीं ब्रॉड की जगह पर मार्क वुड का खेलना पहले से तय माना जा रहा है. इंग्लैंड अपनी प्लेइंग 11 से पर्दा टॉस से पहले ही उठाएगी.
इंडिया और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच बारिश से प्रभावित होने की वजह से ड्रॉ रहा था. दोनों टीमों की नज़र दूसरे टेस्ट में जीत दर्ज कर सीरीज में बढ़त बनाने की होगी.
ICC Test Rankings: विराट कोहली को हुआ है भारी नुकसान, फायदे में रहे बुमराह को जडेजा