IND vs ENG: बुमराह भारत के 36वें टेस्ट कप्तान, जानिए इससे पहले किन खिलाड़ियों ने संभाली कमान और कैसा रहा उनका प्रदर्शन
India Vs England: इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट के लिए जसप्रीत बुमराह को भारतीय टीम की कमान सौंपी गई है. बुमराह भारत के 36वें टेस्ट कप्तान हैं. फिलहाल सीरीज में भारत 2-1 से आगे बनी हुई है.
![IND vs ENG: बुमराह भारत के 36वें टेस्ट कप्तान, जानिए इससे पहले किन खिलाड़ियों ने संभाली कमान और कैसा रहा उनका प्रदर्शन IND vs ENG Jasprit Bumrah is 36th Test captain of India See performance of all the Test captains of India IND vs ENG: बुमराह भारत के 36वें टेस्ट कप्तान, जानिए इससे पहले किन खिलाड़ियों ने संभाली कमान और कैसा रहा उनका प्रदर्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/01/799c195eda9fff26cf78122d98c57c19_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
India Test captain list: बर्मिंघम के एजबेस्टन स्टेडियम में आज से भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. इस मुकाबले को पिछले साल कोविड 19 की वजह से रद्द कर दिया गया था. लेकिन सीरीज का निर्णायक मैच होने की वजह से इसका आयोजन एक साल बाद करवाया जा रहा है. आखिरी टेस्ट के लिए जसप्रीत बुमराह को भारतीय टीम की कमान सौंपी गई है. बुमराह भारत के 36वें टेस्ट कप्तान हैं. फिलहाल सीरीज में भारत 2-1 से आगे बनी हुई है.
टेस्ट में भारतीय कप्तानों का प्रदर्शन
- विराट कोहली: 68 मैच, 40 जीते, 17 हारे, 11 ड्रा- जीत प्रतिशत: 58.82
- महेंद्र सिंह धोनी: 60 मैच, 27 जीते, 18 हारे, 15 ड्रा- जीत प्रतिशत: 45
- सौरव गांगुली: 49 मैच, 21 जीते, 13 हारे, 15 ड्रा- जीत प्रतिशत: 42.85
- मोहम्मद अजहरुद्दीन: 47 मैच, 14 जीते, 14 हारे, 19 ड्रा- जीत प्रतिशत: 29.78
- सुनील गावस्कर: 47 मैच, 9 जीते, 8 हारे, 30 ड्रा- जीत प्रतिशत: 19.14
- मंसूर अली खान पटौदी: 40 मैच, 9 जीते, 19 हारे- जीत प्रतिशत: 22.50
- कपिल देव: 34 मैच, 4 जीते, 7 हारे: जीत प्रतिशत- 11.76
- राहुल द्रविड़: 25 मैच, 8 जीते, 6 हारे- जीत प्रतिशत: 32
- सचिन तेंदुलकर: 25 मैच, 4 जीते, 9 हारे- जीत प्रतिशत: 16
- बिशन सिंह बेदी: 22 मैच, 6 जीते, 11 हारे- जीत प्रतिशत: 27.27
- अजित वाडेकर: 16 मैच, 4 जीते, 4 हारे- जीत प्रतिशत: 25
- लाला अमरनाथ: 15 मैच, 2 जीते, 6 हारे- जीत प्रतिशत: 13.33
- विजय हजारे: 14 मैच, 1 जीते, 5 हारे- जीत प्रतिशत: 7.14
- अनिल कुंबले : 14 मैच, 3 जीते, 5 हारे- जीत प्रतिशत: 21.42
- नारी कॉन्ट्रैक्टर: 12 मैच, 2 जीते, 2 हारे- जीत प्रतिशत: 16.66
- दिलीप वेंगसरकर: 10 मैच, 2 जीते, 5 हारे- जीत प्रतिशत: 20
- पॉली उमरीगर: 8 मैच, 2 जीते, 2 हारे- जीत प्रतिशत: 25
- वीनू मांकड़: 6 मैच, 0 जीते, 1 हारे- जीत प्रतिशत- 0
- अजिंक्य रहाणे: 6 मैच, 4 जीते- जीत प्रतिशत: 66.6
- गुलाबराय रामचंद: 5 मैच, 1 जीते, 2 हारे- जीत प्रतिशत: 20
- श्रीनिवास वेंकटराघवन: 5 मैच, 0 जीते, 2 हारे- जीत प्रतिशत: 0 प्रतिशत
- दत्ता गायकवाड़: 4 मैच, 0 जीते, 4 हारे- जीत प्रतिशत: 0
- सीके नायडू: 4 मैच, 0 जीते, 3 हारे- जीत प्रतिशत: 0
- वीरेंदर सहवाग: 4 मैच, 2 जीते, 1 हारे- जीत प्रतिशत: 50
- कृष्णमाचारी श्रीकांत: 4 मैच, 4 ड्रॉ- जीत प्रतिशत: 0
- गुलाम अहमद : 3 मैच, 0 जीते, 2 हारे- जीत प्रतिशत: 0
- इफ्तिकार अली पटौदी: 3 मैच, 0 जीते, 1 हारे- जीत प्रतिशत: 0
- महाराजकुमार ऑफ विजियानगरम: 3 मैच, 0 जीते, 2 हारे- जीत प्रतिशत: 0
- गुंडप्पा विश्वनाथ: 2 मैच, 0 जीते, 1 हारे- जीत प्रतिशत: 0
- हेमू अधिकारी : 1 मैच ड्रा रहा- जीत प्रतिशत: 0
- चंदू बोर्डे: एक मैच में एक हार- जीत प्रतिशत: 0
- पंकज रॉय: एक मैच में एक हार- जीत प्रतिशत: 0
- रवि शास्त्री: 1 मैच जीते- जीत प्रतिशत: 100
- केएल राहुल : एक मैच में एक हार- जीत प्रतिशत: 0
- रोहित शर्मा: 2 मैच, 2 जीते, 0 हारे- जीत प्रतिशत: 100
ये भी पढ़ें...
ENG vs IND: टीम इंडिया की कप्तानी मिलने पर बुमराह ने दी प्रतिक्रिया, बोले- 'इससे बेहतर कुछ नहीं'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)