India vs England 5th Test, Jasprit Bumrah Captain: भारत और इंग्लैंड के बीच कल यानी 1 जुलाई से पांचवां रिशेड्यूल टेस्ट खेला जाएगा. रोहित शर्मा अभी तक कोरोना से उबर नहीं पाए हैं. ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें रिशेड्यूल टेस्ट में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह कप्तानी करेंगे.
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा शुक्रवार से इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले रिशेड्यूल पांचवें टेस्ट से बाहर हो गए हैं. रोहित का गुरुवार सुबह एक बार फिर आरएटी पीसीआर टेस्ट हुआ, जिसमें वह फिर से कोरोना पॉजिटिव मिले. अखिल भारतीय वरिष्ठ चयन समिति ने जसप्रीत बुमराह को आगामी टेस्ट के लिए कप्तान और ऋषभ पंत को उप कप्तान नियुक्त किया है.
दूसरे तेज गेंदबाज कप्तान
बुमराह कपिल देव के बाद भारतीय टीम के दूसरे फास्ट बॉलर कैप्टन हैं और दुनिया के 12वें, वहीं वह भारत के 36वें टेस्ट कप्तान बन गए हैं. बुमराह इससे पहले भारतीय टीम के उपकप्तान रह चुके हैं. अफ्रीका में लिमिडेट ओवर सीरीज के दौरान तेज गेंदबाजी ने डिप्टी का रोल प्ले किया था. आइए जानतें हैं भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तानों के बारे में.
भारत के सफल टेस्ट कप्तान
- विराट कोहली: 68 मैच, 40 जीते, 17 हारे, 11 ड्रा
- महेंद्र सिंह धोनी: 60 मैच, 27 जीते, 18 हारे, 15 ड्रा
- सौरव गांगुली: 49 मैच, 21 जीते, 13 हारे, 15 ड्रा
- मोहम्मद अजहरुद्दीन: 47 मैच, 14 जीते, 14 हारे, 19 ड्रा
- सुनील गावस्कर: 47 मैच, 9 जीते, 8 हारे, 30 ड्रा.