IND vs ENG: हैदराबाद टेस्ट में जसप्रीत बुमराह ने बनाया रिकॉर्ड, हरभजन सिंह को भी छोड़ दिया पीछे
Jasprit Bumrah IND vs ENG: जसप्रीत बुमराह ने हैदराबाद टेस्ट में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. उन्होंने हरभजन सिंह को भी पीछे छोड़ दिया है.
Jasprit Bumrah IND vs ENG: जसप्रीत बुमराह ने टीम इंडिया के लिए हैदराबाद टेस्ट में शानदार बॉलिंग की है. उन्होंने इस मुकाबले में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. बुमराह भारत के लिए 33 टेस्ट मैचों के बाद सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में हरभजन सिंह और अनिल कुंबले से आगे निकल गए हैं. भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच हैदराबाद में खेला जा रहा है. इंग्लैंड ने इस मुकाबले में 200 से ज्यादा रनों की बढ़त हासिल कर ली है.
दरअसल बुमराह ने टेस्ट मैचों में 146 विकेट लिए हैं. उन्होंने 33 टेस्ट मैच खेले हैं. भारत के लिए 33 मैचों के बाद सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने का रिकॉर्ड रविचंद्रन अश्विन के नाम दर्ज है. उन्होंने 183 विकेट हासिल किए हैं. रवींद्र जडेजा दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 155 विकेट लिए हैं. अब बुमराह तीसरे नंबर पर आए हैं. उन्होंने 145 विकेट लिए हैं.
बुमराह ने 33 टेस्ट मैचों के बाद सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में हरभजन सिंह और अनिल कुंबले को पीछे छोड़ दिया है. कुंबले ने 144 विकेट हासिल किए थे. वहीं भज्जी ने भी 144 विकेट लिए थे.
गौरतलब है कि बुमराह ने भारत की दूसरी पारी के दौरान खबर लिखने तक 16.1 ओवरों में 4 विकेट लिए. उन्होंने 41 रन देने के साथ 4 मेडन ओवर भी निकाले. इस मुकाबले में भारत को जीत के लिए 231 रनों की जरूरत है. इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 420 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. इस दौरान ओली पोप ने 196 रन बनाए.
बता दें कि बुमराह का अब तक करियर शानदार रहा है. उन्होंने 63 टेस्ट पारियों में 146 विकेट लिए हैं. इस दौरान एक पारी में 27 रन देकर 6 विकेट लेना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है. बुमराह ने 89 वनडे मैचों में 149 विकेट हासिल किए हैं. वे टीम इंडिया के लिए 62 टी20 मैच भी खेल चुके हैं. इसमें 74 विकेट लिए हैं.
यह भी पढ़ें : Watch: वर्ल्ड कप के दौरान हो गए थे चोटिल, लेकिन अब आईपीएल से पहले हो गए हैं फिट!