IND vs ENG: भारत के सामने अपना 100वां टेस्ट खेलने को लेकर गौरवान्वित हैं जो रूट, कही ये बड़ी बात
भारत और इंग्लैंड के बीच कल यानी शुक्रवार से चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट खेला जाएगा. इंग्लैंड के कप्तान जो रूट का यह 100वां टेस्ट होगा.
India vs England: इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान जो रूट भारत के सामने अपना 100वां टेस्ट खेलने को लेकर गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. साथ ही वह इंग्लैंड के लिए 100 टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ियों के क्लब में शामिल होने को लेकर काफी उत्साहित भी हैं. बता दें कि भारत इंग्लैंड के बीच कल यानी शुक्रवार से चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट खेला जाएगा.
चेन्नई में पहले टेस्ट से पूर्व हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में इंग्लिश कप्तान ने कहा, "मैं भारत के सामने अपना 100वां टेस्ट खेलने को लेकर गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं. साथ ही इंग्लैंड के लिए 100 टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ियों के क्लब में शामिल होकर काफी अच्छा लगेगा. मैं क्लब में शामिल कई खिलाड़ियों से मिला भी हूं. शेफील्ड के एक 7 से 8 साल बच्चे के लिए इंग्लैंड खेलना और उसके बाद ऐसे बेंचमार्क के पास आना गर्व की बात है."
गौरतलब है कि जो रूट ने दिसंबर 2012 में भारत के खिलाफ ही अपना टेस्ट डेब्यू किया था. ऐसे में भारत के खिलाफ ही अपना 100वां टेस्ट खेलने को लेकर वह काफी उत्साहित हैं. लेकिन रूट का यह भी मानना है कि अभी उनके अंदर क्रिकेट की काफी भूख है और जबतक यह भूख रहेगी, वो देश के लिए खेलते रहेंगे.
रूट ने आगे कहा, "ये मेरे करियर के खत्म होने का समय नहीं है. मेरे अंदर अभी क्रिकेट खेलने की काफी भूख है और जबतक यह भूख रहेगी, मैं देश के लिए खेलता रहूंगा. इसीलिए मैं आने वाले सालों के लिए काफी उत्साहित हूं."
इंग्लैंड के लिए 100 टेस्ट खेलने वाले 15वें क्रिकेटर होंगे रूट
बता दें कि रूट से पहले 14 खिलाड़ी इंग्लैंड के लिए 100 या उससे ज्यादा टेस्ट खेल चुके हैं. इस लिस्ट में पहले नंबर पर पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज़ एलिस्टर कुक का नाम है. उन्होंने इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा 161 टेस्ट खेले हैं. वहीं महान तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन 157 टेस्ट के साथ इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. मौजूदा क्रिकेटरों में तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. वह अब तक इंग्लैंड के लिए 144 टेस्ट खेल चुके हैं.
यह भी पढ़ें-
IND Vs ENG: ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग 11, कुलदीप यादव का खेलना तय