India vs England: इंग्लैंड के कप्तान जो रूट चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले विदेशी खिलाड़ी बन गए हैं. रूट ने भारत के साथ जारी पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन यह उपलब्धि हासिल की. दरअसल, रूट इंग्लैंड की पारी के 148वें ओवर में जसप्रीत बुमराह की गेंद पर सिंगल लेकर इस मैदान पर सर्वोच्च स्कोर बनाने वाले पहले विदेशी खिलाड़ी बन गए. रूट ने जैसे ही अपनी पारी का 211वां रन बनाया, वैसे ही उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की.
रूट से पहले चेन्नई के इस मैदान पर विदेशी खिलाड़ी के रूप में सर्वोच्च स्कोर बनाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के दिवंगत बल्लेबाज डीन जोंस (डीनो) के नाम था, जिन्होंने 1986 में 210 रनों की पारी खेली थी. उनके अलावा इस मैदान पर इंग्लैंड के माइक गेटिंग 1985 में 207 रनों की और ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू हेडन साल 2001 में 203 रनों की पारी खेल चुके हैं.
जो रूट ने खेली 218 रनों की पारी
गौरतलब है कि भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के दूसरे दिन जो रूट 218 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने अपनी इस पारी में 19 चौके और दो छक्के लगाए. टेस्ट क्रिकेट में यह रूट का पांचवां दोहरा शतक है. इसके साथ ही रूट 100वें टेस्ट में दोहरा शतक लगाने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज़ भी बन गए हैं.
इंग्लैंड के नाम रहा दूसरा दिन
पहले दिन तीन विकेट के नुकसान पर 263 रन बनाने वाली इंग्लिश टीम ने दूसरे दिन पांच विकेट खोकर 292 रन बनाए. इस तरह इंग्लैंड ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक अपनी पहली पारी में आठ विकेट पर 555 रन बना लिए हैं. स्टंप्स के समय डोमिनिक बैस 84 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 28 और जैक लीच 28 गेंदों पर एक चौके के सहारे छह रन बनाकर नाबाद लौटे. दोनों बल्लेबाजों के बीच नौवें विकेट लिए अब तक 30 रनों की साझेदारी हुई है. भारत की तरफ से इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, रविचंद्रन अश्विन और शाहबाज नदीम ने दो-दो विकेट झटके.
यह भी पढ़ें-
स्टीव स्मिथ को मिला 'एलन बॉर्डर मेडल', इस खिलाड़ी के नाम हुआ 'बेलिंडा क्लार्क अवॉर्ड'