Joe Root Record: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे दूसरे टेस्ट मैच में कप्तान जो रूट ने शतकीय पारी खेलकर अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है. दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम पहली पारी में 364 रन बना सकी, जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम रूट की शतकीय पारी की बदौलत बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही है. जो रूट ने भारत के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का 22वां शतक लगाकर कई पुराने रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं. 


रूट ने लगाई रिकार्ड्स की झड़ी


1. जो रूट ने भारत के खिलाफ 7वां शतक लगाया है. वह भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने वालों की सूची में पांचवें नंबर पर आ गए हैं. भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक गैरी सोबर्स, विवियन रिचर्ड्स, रिकी पोंटिंग और स्टीव स्मिथ ने लगाए हैं. इन सभी खिलाड़ियों ने भारत के खिलाफ 8 शतक लगाए हैं.


2. इंग्लैंड के कप्तान के तौर पर जो रूट का यह 11वां शतक है. इस शतक के साथ ही वह इंग्लैंड के दिग्गज क्रिकेटर ग्राहम गूच की बराबरी पर आ गए हैं. ग्राहम गूच ने भी अपने करियर के दौरान बतौर कप्तान 11 शतक लगाए थे. हालांकि इंग्लैंड के कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा 12 शतक एलिस्टर कुक के नाम हैं. जल्द ही जो रूट यह रिकॉर्ड भी अपने नाम कर सकते हैं.


3. जो रूट 2021 में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शीर्ष पर काबिज हैं. अब तक वे इस साल 5 शतक लगा चुके हैं. उनके बाद बाबर आजम, पॉल स्ट्रीलिंग और करुणारत्ने ने तीन तीन शतक लगाए हैं. 


4. रूट ने इंग्लैंड के कप्तान के तौर पर एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. वे अब तक 5 शतक लगा चुके हैं. उनसे पहले सन 1990 में ग्राहम गूच ने 4 और साल 1994 में माइकल एथर्टन ने 4 शतक लगाए थे.


5. जो रूट 2010 के बाद से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर करने के मामले में टॉप पर आ गए हैं. अब तक वे 2010 के बाद 72 बार 50 से ज्यादा का स्कोर बना चुके हैं. इस मामले में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली छठवें नंबर पर हैं. कोहली ने 2010 के बाद 52 बार 50 प्लस का स्कोर किया है.


6. भारतीय टीम के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में जो रूट चौथे नंबर पर आ गए हैं हैं. अब तक वह भारत के खिलाफ 17 बार 50 से ज्यादा का स्कोर बना चुके हैं. इस मामले में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग टॉप पर हैं. पोंटिंग ने भारत के खिलाफ अब तक 20 बार 50 से ज्यादा का स्कोर बनाया है. 


यह भी पढ़ेंः भारत के खिलाफ सबसे शानदार है जो रूट का रिकॉर्ड, लॉर्ड्स टेस्ट में पकड़ मजबूत करने के लिए जल्द करना होगा आउट