IND Vs ENG: इंग्लैंड को इंडिया के हाथों अहमदाबाद टेस्ट में 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा है. चार मैचों की सीरीज में इंग्लैंड की टीम अब 1-2 से पिछड़ चुकी है. इंग्लैंड के कप्तान जो रूट इस हार से बेहद निराश हैं. जो रूट का कहना है कि टीम को अहमदाबाद टेस्ट में मिली हार स्वीकार करके आगे बढ़ना होगा. रूट को अगले मैचों में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है.
इंग्लैंड की टीम को टेस्ट क्रिकेट में दूसरी बार भारत के हाथों 10 विकेटों के अंतर से हार का सामना करना पड़ा है. भारत ने इससे पहले इंग्लैंड को पहली बार 10 विकटों से 20 साल पहले हराया था. भारत ने दिसंबर 2001 में मोहाली में भी इंग्लैंड को 10 विकेट से मात दी थी.
रूट ने कहा, ''इस टेस्ट में मिली हार निराश करने वाली है और यह एक कठिन सप्ताह रहा है. हम इस सप्ताह से पॉजिटिव चीजें लेंगे और इससे सीखेंगे. लेकिन यह हमें एक टीम के रूप में परिभाषित नहीं करता और एक हार से चीजें रातोंरात नहीं बदलेगी. हमें इसे स्वीकार करना है और आगे बढ़ना है तथा और बेहतर करना है."
पिच को ठहराया जिम्मेदार
रूट ने अहमदाबाद की पिच पर बल्लेबाजी करना मुश्किल बताया है. उन्होंने कहा, "यह मुश्किल विकेट था और अपनी पारी शुरू करना बहुत मुश्किल था. आप जिन लोगों को देखते हैं, वे यहां पर रन नहीं बना सकते थे. मैं खुद भी. प्रत्येक रन वास्तव में मायने रखता है."
कप्तान ने आगे कहा, "गुलाबी गेंद ने पिच पर गति पकड़ी, लेकिन भारत ने हमें हर विभाग में पीछे छोड़ दिया. जब एसजी गेंद स्पिनरों के लिए चमकदार खो चुका था, तो उस पर संदेह हुआ. अक्षर ने इस पिच का का फायदा उठाया और अपने लाभ के लिए इसका इस्तेमाल किया. कुछ खिलाड़ियों के लिए यह मुश्किल होगा, लेकिन आपको इसे पीछे रखना होगा, और यह हमारे लिए चार मैचों की या पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में चुनौती होगी."
IND vs ENG: विराट कोहली ने आर अश्विन को 'मॉडर्न लीजेंड' करार दिया