IND Vs ENG: लॉर्ड्स में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के पहले दिन इंडिया ने तीन विकेट के नुकसान पर 276 रन बनाकर अपनी स्थिति बेहद मजबूत कर ली है. इंडिया की अच्छी शुरुआत का श्रेय इंग्लैंड के कप्तान जो रूट को भी जाता है जिन्होंने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. 


जो रूट का पहले गेंदबाजी करने का फैसला पूरी तरह से गलत साबित होता हुआ दिखाई दे रहा है. लॉर्ड्स में अधिकतर मौकों पर टॉस जीतने वाला कप्तान पहले बल्लेबाजी करना ही पसंद करता है. लेकिन टॉस से पहले हुए बारिश ने जो रूट को ऐसा नहीं करने पर मजबूर किया. हालांकि पिच पर उतनी ज्यादा घास नहीं थी और इंग्लैंड के गेंदबाज आउटस्विंग कराने में विफल रहे.


भारत की ओर से रोहित शर्मा और लोकेश राहुल ने बेहतरीन बल्लेबाजी की. राहुल ने धीमी शुरूआत के बाद अपनी पारी को गति दी. उन्होंने मोइन अली की गेंद पर छक्का लगाकर अपनी पहली बाउंड्री लगाई. इसके बाद उन्होंने इंग्लैंड में अपनी दूसरी शतकीय पारी खेली.


इंग्लैंड के गेंदबाजों को नहीं मिली कामयाबी


रूट का निर्णय डिफेंसिव था. उन्होंने जेम्स एंडरसन पर ओवरकास्ट वातावरण में भरोसा जताया लेकिन उनकी बल्लेबाजों पर भरोसे की कमी ने भारतीय आक्रमण को आगे बढ़ने का मौका दिया. चोट के कारण इस मैच में स्टुअर्ट ब्रॉड नहीं खेल सके. उनकी जगह मार्क वुड को लाया गया जो टीम के फिलहाल तेज गेंदबाज हैं लेकिन वह अब तक विकेट नहीं ले सके.


ओली रॉबिंसन नॉटिंघम में हुए पहले टेस्ट में काफी सफल रहे थे लेकिन इस मैच में वह भारतीय टीम को झटका देने में विफल रहे हैं. सैम करेन को इस मैच में लिया गया जो गेंद को स्विंग करा सकते हैं लेकिन तेजी की कमी के कारण वह असफल रहे.


रोहित ने भले ही अच्छी पारी खेली लेकिन वह शतक बनाने से चूक गए और 83 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें एंडरसन ने आउट किया. भारत के लिए इंग्लैंड में विजय मर्चेट और सैयद मुश्ताक अली ने 1936 में मैनचेस्टर टेस्ट में जोड़े 203 रन अभी भी सर्वाधिक साझेदारी है.


IND Vs ENG: केएल राहुल ने जड़ा शतक, रोहित ने बनाए 83 रन, ऐसा रहा दूसरे टेस्ट के पहले दिन का हाल