IND Vs ENG: इंडिया और इंग्लैंड के बीच शनिवार को पांच टी20 मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जाना है. इस सीरीज के बाद 23 मार्च से दोनों टीमों बीच तीन वनडे मुकाबले खेले जाएंगे. इंग्लैंड की टीम वनडे मैचों के लिए अपने दिग्गज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को आराम दे सकती है. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने आधिकारिक तौर पर इस बात का एलान नहीं किया है.


रिपोर्ट्स में जोफ्रा आर्चर को वनडे सीरीज से आराम रखने का दावा किया जा रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम मैनेजमेंट इस साल होने वाली एशेज सीरीज और टी20 वर्ल्ड कप के मद्देनज़र आर्चर को आराम दे सकता है.


जोफ्रा आर्चर इस समय तीनों फॉर्मेट में इंग्लैंड के नंबर वन गेंदबाज हैं. आर्चर हालांकि इन दिनों कोहनी की समस्या से भी जूझ रहे हैं और वह कोहनी में परेशानी के कारण ही दो टेस्ट नहीं खेल पाए. लेकिन आर्चर ने पांचों टी20 मैचों में हिस्सा लिया है. आर्चर आईपीएल के 14वें सीजन में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए दिखाई देंगे.


जो रूट की होगी वापसी


इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान जो रूट की वनडे सीरीज के लिए टीम में वापसी होगी. रूट पिछले काफी वक्त से इंग्लैंड की टी20 टीम का हिस्सा नहीं हैं. लेकिन इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने कहा है कि जो रूट की काबिलियत को देखते हुए वर्ल्ड कप के लिए उनके नाम पर विचार किया जा सकता है.


इंडिया और इंग्लैड के बीच पहला वनडे 23 मार्च को खेला जाएगा जबकि दूसरा मैच 26 मार्च और आखिरी वनडे 28 मार्च को खेला जाएगा.


IPL 2021: CSK के कैंप में जमकर प्रैक्टिस कर रहे हैं धोनी, वायरल हुई यह तस्वीर