India vs England: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) से आग्रह किया है कि वह उस ईमेल का प्रिंट मौजूदा टीम के ओपनरों डोम सिब्ले और जैक क्रॉले को सौंपे, जो उन्हें भारत के महान बल्लेबाज राहुल द्रविड़ ने कभी भेजा था.


पीटरसन ने द्रविड़ द्वारा भेजे गए ईमेल का एक स्क्रीनशॉट अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है. उल्लेखनीय है कि श्रीलंका के साथ गॉल में जारी दूसरे टेस्ट के दौरान सिब्ले और क्रॉले दहाई से भी कम स्कोर में आउट हो गए थे.


पीटरसन ने अपने ट्वीट में लिखा, "इंग्लैंड क्रिकेट, इस ईमेल को प्रिंट कीजिए और इसे सिब्ले और क्रॉले को भेजिए. अगर वे इस पर मुझसे राय लेना चाहते हैं तो वे मुझे फोन कर सकते हैं."






2010 में बांग्लादेश दौरे में पीटरसन खराब दौर से गुजर रहे थे. इसी दौरान उन्होंने द्रविड़ से सम्पर्क किया था. द्रविड़ ने पीटरसन को फ्रंट पैड के बिना ही नेट्स में अपनी टीम के स्पिनरों के खिलाफ अभ्यास करने की सलाह दी थी. इससे उनका फुटवर्क अच्छा हो गया था.


पांच फरवरी से खेला जाएगा पहला टेस्ट 


गौरतलब है कि इंग्लैंड क्रिकेट टीम चार मैचों की टेस्ट सीरीज, पांच मैचों की टी20 सीरीज और तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारत दौरे पर आ रही है. इस दौरे की शुरुआत पांच फरवरी को पहले टेस्ट के साथ होगी. दोनों ही टीमों ने टेस्ट सीरीज के पहले दो मुकाबलों के लिए अपनी अपनी टीमों की घोषणा कर दी है.


यह भी पढ़ें- 


IND vs ENG: भारत के खिलाफ जॉनी बेयरस्टो को इंग्लैंड टीम में देखना चाहते हैं नासिर हुसैन, चयनकर्ताओं से की ये अपील