केएल राहुल शतक लगाने के बावजूद हैं बेहद निराश, इस बात की नहीं थी उम्मीद
IND Vs ENG: केएल राहुल के शतक की बदौलत टीम इंडिया लॉर्ड्स टेस्ट में मजबूत स्थिति में है. लेकिन स्टार बल्लेबाज अपनी एक गलती की वजह से बेहद नाखुश है.
IND Vs ENG: इंडिया और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स मैदान पर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है. टीम इंडिया केएल राहुल की 129 रन की पारी के चलते बेहद मजबूत स्थिति में दिखाई दे रही है. लेकिन केएल राहुल ने दूसरे दिन का अंत होने पर खुद से निराशा जाहिर की है.
पहले दिन के खेल का अंत होने पर केएल राहुल 126 रन बनाकर नाबाद पवेलियन वापस लौटे थे. लेकिन दूसरे दिन राहुल अपने स्कोर में सिर्फ तीन रन का इजाफा कर पाए और अपना विकेट गंवा दिया. केएल राहुल ने टेस्ट के पहले दिन कवर पर बेहतरीन शॉट खेले थे, लेकिन दूसरे दिन वह कवर पर ही बेहद आसान सा कैच थमाकर आउट हुए.
केएल राहुल का कहना है कि उन्हें बड़ी पारी खेलने की उम्मीद थी. स्टार बल्लेबाज ने कहा, ''मैंने पहले दिन अच्छी बल्लेबाजी की और गुरुवार रात को भी मैं काफी अच्छा महसूस कर रहा था. शुक्रवार सुबह में पूरी तरह से फ्रेश था और मैं पिच पर टिका रहना चाहता था.''
राहुल को इस बात की नहीं थी उम्मीद
टीम इंडिया के ओपनर ने आगे कहा, ''मुझे कुछ ही ओवर्स के बाद पवेलियन वापस आना पड़ा. मैंने इस बात की उम्मीद नहीं की थी. मैं बेहद निराश हूं कि कवर पर कैच थमाकर पवेलियन वापस लौटा.''
केएल राहुल दो साल के लंबे वक्त के बाद टीम इंडिया में वापसी कर रहे हैं. केएल राहुल की वापसी बेहद सफल रही है. अभी तक इस सीरीज में केएल राहुल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. राहुल ने 84 और 129 रन की दो बड़ी पारियां खेली हैं.
लॉर्ड्स टेस्ट की बात करें तो पहली पारी में इंडिया के 364 रन के जवाब में इंग्लैंड ने दूसरे दिन के खेल का अंत होने तक तीन विकेट के नुकसान पर 119 रन बना लिए हैं. इंग्लैंड के कप्तान जो रूट 48 रन बनाकर एक छोर पर मजबूती से डटे हुए हैं.
लॉर्ड्स के मैदान पर वापसी करके बेहद खुश हैं सौरव गांगुली, मैदान के प्रति ऐसे जाहिर किया अपना प्यार