Ind Vs Eng: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल इंग्लैंड के साथ होने वाली सीरीज के लिए पूरी तरह तैयार हैं. उन्होंने आगामी सीरीज के लिए एक तस्वीर शेयर कर हुंकार भरी है. केएल राहुल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर हवाई जहाज में जाते हुए अपनी तस्वीर शेयर की है जो जमकर वायरल हो रही है.


इस तस्वीर के साथ केएल राहुल ने लिखा है कि उन्होंने रिहैबिलिटेशन को पूरा कर लिया और इंग्लैंड दौरे पर देश के लिए खेलने को पूरी तरह तैयार हैं. उन्होंने कहा है कि देश को रिप्रिजेंट करना सम्मान की बात है. बता दें कि केएल राहुल काफी समय से चोटिल थे. ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले गए पिछली सीरीज में केएल राहुल की कलाई में चोट लग गई थी., जिसके बाद वह सीरीज से बाहर हो गए थे.





अब तक भारत का पलड़ा भारी
फिलहाल भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक हुए कुल टेस्ट मुकाबलों में भारत का पलड़ा भारी है. हालांकि कई ऐसे रिकॉर्ड्स हैं जो बेहद दिलचस्प हैं और दोनों टीमों के बीच हुए रोमांचक मुकाबलों की कहानी कहते हैं. दोनों टीमों के बीच अबतक कुल 60 टेस्ट मैच खेले गए हैं जिसमें 19 टेस्ट मैच में भारत को जीत मिली है तो वहीं 13 टेस्ट मैच इंग्लैंड की टीम जीतने में सफल रही है. इसके अलावा 28 टेस्ट मैच ड्रा रहे हैं.